Home Omg Know The Story Of Karnataka Farmer Who Produce Electricity Through Water Mill

किसान ने बिजली पैदा करने के लिए अपनाया खास जुगाड़, तकनीक देख दंग रह जाएंगे अच्छे-अच्छे वैज्ञानिक

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Tue, 05 Jan 2021 03:23 PM IST
विज्ञापन
karnataka farmer
karnataka farmer - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

'जुगाड़' शब्द से आप सभी भली-भांति परिचित होंगे. इसलिए शब्द के बारे में ज़्यादा बात ना करते हुए सीधा आपको एक कारनामा ही दिखाते है। इस ‘टेक्नोलॉजी’ का इस्तेमाल कर भारतीय एक से बढ़कर एक कारनामे कर रहे हैं। कई बार तो ये जुगाड़ टेक्नोलॉजी की ऐसी धूम मचा देती है कि देखने वाले दंग रह जाते है। ऐसा ही एक अनोखा जुगाड़ कर्नाटक के किसान द्वारा किया गया है।

इस किसान का नाम सिदप्पा बताया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये अपने लिए खुद ही अपने लिए बिजली का उत्पादन कर रहे है। जिसकी तस्वीर पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है।
 

जानकारी के मुताबिक, सिदप्पा बिजली उत्पादन करने के लिए प्लास्टिक टब और लकड़ी का इस्तेमाल करते है। सिदप्पा ने एक ऐसा वाटर मिल डिजाइन तैयार किया है, जिसके जरिए 150 वॉट का बिजली उत्पादन हो रहा है।अब आपके मन में सवाल तो जरूर उठ रहा होगा कि भला सिदप्पा ऐसा क्यों कर रहे है?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिदप्पा का घर काफी दूरदराज इलाके में है, जिसके कारण हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी लिमिटेड (HESCOM) वहां तक बिजली नहीं पहुंचा पाती है। जिस कारण सिदप्पा के दिमाग में ख्याल आया कि क्यों ना खुद बिजली का उत्पादन किया जाए, इसके बाद उन्होंने चीजों का जुगाड़ किया और बिजली उत्पादन करना शुरू कर दिया।
ये वॉटरमिल इतनी पॉप्युलर हुई कि इसने भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का भी ध्यान आकर्षित किया, जिन्होंने खुद इस वॉटरमिल की तस्वीर अपने ट्विटर एकाउंट पर शेर करके सिदप्पा की तारीफ की है।
 
लक्ष्मण ने वॉटरमिल की फोटो शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “अतुल्य- ग्रामीण कर्नाटक के एक किसान, सिद्दप्पा ने बिजली बनाने के लिए एक पानी की चक्की डिजाइन की है और इसे अपने घर के पास नहर में संचालित करते हैं। उन्होंने महज 5 हजार रु में इस वॉटरमिल को तैयार किया है. नहर में पानी बहने पर इस वॉटर मिल से 150 वाट बिजली मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree