Home Omg Nurse Gave Artificial Hand To Corona Patient S For Not Feeling Loneliness

कोरोना संक्रमित मरीज का अकेलापन दूर करने के लिए नर्स ने उठाया अनोखा कदम, लोग कर रहे हैं तारीफ

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: संकल्प सिंह Updated Fri, 09 Apr 2021 04:34 PM IST
विज्ञापन
नर्स ने कोरोना मरीज का अकेलापन दूर करने के लिए दिया ये  ग्लव्स
नर्स ने कोरोना मरीज का अकेलापन दूर करने के लिए दिया ये ग्लव्स - फोटो : twitter/@sadiquiz
विज्ञापन

विस्तार

पिछले डेढ़ साल से कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को अपने चपेट में ले रखा है। इसके चलते देश दुनिया में करोड़ों लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं कई सारे लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है। इस वैश्विक महामारी ने पूरी दुनिया में अपना प्रकोप मचा रखा है। इस कारण लोगों को एक दूसरे से उचित दूरी बना कर रखना पड़ रहा है। ऐसे में इन दिनों ब्राजील से एक घटना सामने निकल कर आई है, जो देश-दुनिया में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। ब्राजील में कोविड मरीज को अकेला न महसूस हो इसलिए एक नर्स ने गर्म पानी से भरे दो डिस्पोजल ग्लव्स मरीज के हाथों के ऊपर रख दिया।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि कोरोना मरीज के हाथ के ऊपर और नीचे दोनों तरफ पानी से भरे डिस्पोजल ग्लव्स हैं। इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है जैसे किसी मानव ने ग्लव्स को पहन कर कोरोना मरीज के हाथ को थाम रखा है। मरीज को अकेला न महसूस हो इसलिए नर्स ने ये अनोखी तरकीब निकाली। नर्स की यह अनोखी तरकीब देश-विदेश में खूब वायरल हो रही है।
 
इस फोटो को गल्फ न्यूज के ऑपिनियन एडिटर सादिक समीर भट्ट ने शेयर किया। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में "हैंड ऑफ गॉड" अर्थात भगवान का हाथ लिखा। इसके अलावा उन्होंने कोरोना वायरस से फ्रंट लाइन पर लड़ रहे डॉक्टरों की तारीफ भी की। नर्स की यह अनोखी तरकीब सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है।
 
आपकी जानकारी के लिए बता दें ब्राजील में रोजाना चार हजार से ज्यादा लोग कोरोना वायरस के कारण मर रहे हैं। मौत की संख्या में वहां लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके बावजूद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो देश में लॉकडाउन लगाने वाले नहीं है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी। वहीं पिछले साल जुलाई 2020 में वह खुद कोरोना संक्रमित हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree