Home Omg Oh Teri Ki 5ft 7ins Bride Married To 3ft 7ins Groom

5 फ़ीट 7 इंच की दुल्हन ने 3 फ़ीट 7 इंच के दूल्हे से की शादी, लड़के ने स्टूल पर खड़े होकर किया किस!

shweta pandey/firkee.in Updated Tue, 08 Nov 2016 11:40 AM IST
विज्ञापन
ल
विज्ञापन

विस्तार

प्यार भी क्या चीज है, न रंग देखता है न रूप किसी से भी हो जाता है। अगर किसी से प्यार हो जाए, तो उसकी हर कमी भी खूबसूरत लगने लगती है। कुछ ऐसा ही हुआ है इस कपल के साथ, फिर भी दोनों ने बड़ी धूमधाम से शादी की। 

जेम्स लस्टेड की लम्बाई 3 फीट 7 इंच है। जबकि दुल्हन की लम्बाई 5 फीट 7 इंच है। दोनों की लंबाई में बड़ा फासला है। इसलिए शादी के दिन जेम्स ने चर्च में अपनी पत्नी को अंगूठी पहनाने और किस्स करने के लिए स्टूल का इस्तेमाल किया। 

स्टूल का इस्तेमाल करने का मतलब ये था कि वो अपनी पत्नी की आंखों में आंखें डालकर शादी की सारी रस्में पूरी कर सके और उसे किस भी कर सके। इस मौके पर बेहद खुश जेम्स ने कहा, 'मेरे पास खास तौर पर बनाया गया स्टूल था। इस वजह से मैं अपनी पत्नी से थोड़ा ऊंचा भी लग रहा था। यानि हम शादी के दिन दूसरे कपल्स की तरह ही अच्छी तरह किस कर सकते थे।'

जेम्स और उनकी पत्नी Chloe ने तीन सालों के रोमांस के बाद पारम्परिक रूप से शादी कर ली। जेम्स के मुताबिक, 'ये दिन इससे ज़्यादा सुन्दर नहीं हो सकता था।'


 'डायस्ट्रॉपिक डिस्प्लेसिया' नामक जेनेटिक कंडीशन से पीड़ित जेम्स बौने हैं, जबकि उनके पेरेंट्स की लंबाई सामान्य है। उनका बड़ा भाई भी बौना है। इस जोड़े का कहना है कि वो एक फेमिली प्लान करना चाहते हैं। हालांकि उनके बच्चे को भी बौनेपन की जेनेटिक समस्या होने की संभावना है। 

जेम्स की वाईफ ने कहा कि 'फेमिली ज़रूरी है। अगर जेम्स के जैसा बौना बच्चा होगा, तो भी हमें फ़र्क नहीं पड़ता। मैं तो टेस्ट भी कराना चाहती जिससे पता चले कि बच्चे में जेनेटिक प्रॉब्लम होगी या नहीं, क्योंकि अंत में बात ये है कि मैं बच्चे पैदा करने के मामले में अपना मन नहीं बदलने वाली हूं। बच्चा चाहे जैसा भी जन्मे, हम उसे प्यार करेंगे।


हलांकि दुल्हन के घर वाले इस शादी से खुश नहीं हैं। उसकी मां ने जेम्स को बौना कहा था लेकिन जेम्स को अच्छी तरह जानने के बाद दुल्हन की मां ने कहा कि जेम्स ही इसके लिए सही लड़का है। 
अब िस कपल के लिए वो एक कहावत याद आ गयी 'दिल लगी दिवार से तो परी क्या चीज है'। वाकई प्यार अगर सच्चा हो तो इंसान अंधा भी बन सकता है। 

इस कपल को firkee की तरफ से ढेरो बधाईयां.... 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree