Home Omg Oh Teri Ki An Open Letter To Cm Yogi

सीएम योगी को पान-गुटखा न खाने वाले यूपी के एक वोटर का Open Letter

Shweta pandey@firkee Updated Wed, 22 Mar 2017 02:25 PM IST
विज्ञापन
योगी
योगी
विज्ञापन

विस्तार

आदरणीय मुख्यमंत्री जी,

बहुत बहुत धन्यवाद! आपने जो पान-गुटखे पर बैन लगाया न तो सच्चो कहें तो पूरा का पूरा मन तर हो गया है। यूपी का हर वह शख्स जो पान-मसाला से परहेज करता है, वह आज खुशी से गदगदा गया होगा। कहावत है कि जैसा मुंह देख कर काम पर जाएंगे वैसा ही रिजल्ट आएगा। यहां तो बचपन से सरकारी दफ्तरों में हमारा स्वागत पान-गुटखा का पीक ही करती थी। फिर 'पीकों' पर भिनभिनाती मख्खियों की करतल ध्वनी सुनते हम साहब की चौखट पर पहुंचते। 

ये तो ट्रेलर रहता है। दफ्तर में फाइल, मुहर, पेन के बगल में पान और गुटखा दिखता। कहीं-कहीं तो साहब के हाथ में एक सींक भी होती है जो वह दांत में फंसे हुए गुटखा-पान को निकालने के लिए प्रयोग करते हैं। 

अब साहब बात शुरू करने से पहले बगल में पड़े पीकदान (डस्टबीन) में पच्च से थूकते और आधा मसाला मुंह में लिए आधी जबान ही बोलते बताइए क्या काम है। इसके बाद काम सुन रहे हैं और मसाला मुंह में घुलाए पड़े हैं। बीच में दांत खोद रहे हैं पीकदान में थूक रहे हैं।

इन स्थितियों से गुजरने के बाद काम होने की उम्मीद कम, अधिकारी के आश्वासन की उम्मीद ज्यादा ही होती थी। अब आपके फैसले के बाद वह दफ्तर में पान-गुटखा नहीं खाएंगे तो उनका आधा से ज्यादा काम कम हो जाएगा। बोझ कम होने के बाद वह हमारे कामों पर भी ध्यान दे सकेंगे। 

अउर त अउर, जो मुंह दिखाने वाली कहावत है न, उसके मुताबिक भी दफ्तर में घुसते हुए काम होने की उम्मीदी बढ़ जाएगी। 

धन्यवाद!
आपका आभारी रहूंगा।

गुटखा-पान न खाने वाला आपके प्रदेश का एक वोटर... 
राघवेंद्र मिश्र

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree