Home Omg Oh Teri Ki Beware If You Have Mcdonald S App On Your Phone

अगर आपके फ़ोन में मैक डॉनल्ड का ऐप है तो सावधान हो जाइए!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 19 Mar 2017 11:22 AM IST
विज्ञापन
mcd
mcd - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार


जब भी हम कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो वो हमसे कुछ पूछता है जिसे हम बिना टाइम वेस्ट किये एग्री कर देते हैं। असल में होता ये है कि अब 10-12 और कई बार 60 पन्नों के टर्म और कंडीशन पढ़ने का किसी के पास समय नहीं होता। और अगर किसी को अपना मनपसंद ऐप डाउनलोड करना है अतो हर शर्त माननी ही पड़ती है।

कहीं न कहीं हम सामने वाली कंपनी पर इतना भरोसा करते हैं कि वो हमारी पर्सनल इनफॉर्मेशन का कोई गलत इस्तेमाल नहीं करेगा। लेकिन हर कोई कोडर तो होता नहीं है जो इस बात की जांच कर सके। तो दोस्तों मैक डॉनल्ड हमारा भरोसा तोड़ रहा है और हमें डरने की ज़रुरत है।
 

आप में से बहुत से लोगों ने मेक डॉनल्ड का ऐप डाउनलोड किया होगा जिससे कि होम डिलिवरी करवाना आसान हो। जब आप ये ऐप डाउनलोड करते हैं तो ये आपसे आपकी सारी निजी जानकारी मांगता है। ऐसे में आप इसे अपना ईमेल, घर का पता, फ़ोन नंबर आदि सब ख़ुशी-ख़ुशी दे देती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी इस जानकारी तक दूसरे लोग भी पहुंच सकते हैं?

एक हैकरनून ब्लॉग के अनुसार मैक डॉनल्ड इंडिया करीब 2।2 करोड़ लोगों की जानकारी लीक कर रहा है। वो ये जानबूझ कर नहीं कर रहे बल्कि गड़बड़ी उनके सिस्टम में है। मैक डॉनल्ड पर ये आरोप भी है कि उन्हें करीब 1 महीने पहले ही इसकी जानकारी हो गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अबतक कुछ नहीं किया है। 
 

ये मोबाइल ऐप तक कोई भी पहुंच सकता है। ये पब्लिकली एक्सेसिबल है। कोडिंग की मदद से कोई भी आपके डाटा तक पहुंच सकता है। इस स्क्रीनशॉट में ये साफ़ देखा जा सकता है कि इसमें एक यूज़र की सारी जानकारी है जैसे उसका नाम, फ़ोन नंबर, घर का पता, डेट ऑफ़ बर्थ आदि। 

भारत में डाटा संबंधी कानूनों की भारी कमी है। अगर यही बात अमेरिका में सामने आई होती तो अब तक संबंधित लोगों को सज़ा भी हो चुकी होती। मगर ये भारत है और यही वजह है कि मैक डॉनल्ड अभी तक आराम से बैठा हुआ है। 
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree