Home Omg Oh Teri Ki Depressed Pranav Dhanawade Is Going To Left Cricket

जिस खिलाड़ी की तुलना होने लगी थी सचिन से, उसने छोड़ दिया क्रिकेट

Updated Sat, 30 Dec 2017 03:34 PM IST
विज्ञापन
pranav-dhanawade
pranav-dhanawade
विज्ञापन

विस्तार

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और खेल जब जीवन बन जाए तो जीवन में भी अनिश्चितता अपनी जगह बनाने लगती है। क्रिकेट में हमने बहुत कुछ ऐसा सुना जिसको जानने के बाद दुख हुआ लेकिन इस बार जो हुआ उससे भारतीय क्रिकेट के भविष्य को भी झटका लगा है। जिस क्रिकेटर की तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर से की जा रही थी उस खिलाड़ी ने क्रिकेट को ही अलविदा कर दिया। 

पिछले साल अंडर 16 में नाबाद 1009 रनों की पारी खेलकर प्रणव धनावड़े ने क्रिकेट के मैदान में सनसनी मचा दी थी। लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया है। प्रणव के पिता ऑटो चलाते हैं, गरीब बैकग्राउंड से आकर दुनिया में अपना नाम रौशन करने वाले प्रणव को कई तरह के सम्मान से नवाजा गया । मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें हर महीने 10 हजार रुपये स्कॉलरशिप का भी ऐलान किया था। ताकि वो अपने खेल के साथ साथ पढ़ाई भी जारी रख सकें। 
प्रणव ने खराब फॉर्म के आगे घुटने टेक दिए। लगातार खराब फॉर्म से प्रणव इतने परेशान हुए कि खेलना ही बंद कर दिया। साथ ही अपनी स्कॉलरशिप को भी बंद करने का आग्रह किया है। प्रणव के पिता ने स्कॉलरशिप को जारी रखने के लिए लेटर लिखा तो एमसीए ने जवाब दिया कि जब प्रणव शानदार फॉर्म में वापस आएगा उसकी स्कॉलरशिप फिर से शुरू कर दी जाएगी। 

प्रणव के कोच इस गिरावट के पीछे चमचमाती सुर्खियों और लोगों की आलोचना को दोषी बता रहे हैं। प्रणव के कोच का कहना है कि सुर्खियों में आने के बाद उसका ध्यान खेल से भटका। और जब उसने वापसी की कोशिश की तो उसकी आलोचना जबरदस्त तरीके से होने लगी। इससे उसका मनोबल टूट गया और सितारा चमकने से पहले ही टूट गया। 

1009 का स्कोर बनाने के बाद प्रणव का परफॉरमेंस लगातार गिरता चला गया। महाराष्ट्र की अंडर 16 टीम से बाहर निकाले जाने के बाद प्रणव बेंगलुरू चले गये लेकिन वहां भी खराब फॉर्म परेशान करती रही। वहां से लौटे तो उन्हें एक मैच के दौरान प्रैक्टिस करने से भी रोक दिया गया। जिसके बाद प्रणव ने क्रिकेट छड़ने का फैसला किया लेकिन उनके कोच को उम्मीद है  वह जल्दी ही फॉर्म में लौटेंगे। 










 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree