Home Omg Oh Teri Ki Dhinga Gavar Festival Stricken Men To Get Them Married

ऐसा त्यौहार जहां लड़कियां करती हैं पिटाई, जिसकी हुई पिटाई उसका ब्याह पक्का!

Updated Tue, 21 Jun 2016 01:17 PM IST
विज्ञापन
cover-dhinga-gavar
cover-dhinga-gavar
विज्ञापन

विस्तार

बड़े-बुज़ुर्ग कहते हैं कि शादी वो लड्डू है, जो खाए वो पछताए, और जो न खाए वो भी पछताए। वैसे जो वक्त पर नहीं खा पाता वो टेंशन में बावला-सा फिरा रहता है। साम-दाम-दंड-भेद सब  करके उसकी एक ही मंज़िल होती है- शादी। ऐसे, वैसे, चाहे हो जैसे, मगर शादी तो करनी है।
5-dhinga-cover

राजस्थान का जोधपुर शहर कई चीज़ों के लिए मशहूर है। इस शहर का एक उत्सव भी काफी चर्चित है – ‘धींगा गवर’

 
इस उत्सव में लड़कियां कुंवारे लड़कों को दौड़ा-दौड़ाकर डंडा मारती हैं। माना जाता है कि डंडा अगर किसी लड़के पर लगता है तो उसका ब्याह होना पक्का समझा जाता है। इस उत्सव को बेंतमार गणगौर के रूप में भी जाना जाता है। इस त्यौहर को शिव-पार्वती का भी प्रतीक माना जाता है।
3-dhinga-gavar
माना जाता है कि जिस पर पड़ी लाठी, उसकी शादी अगले एक साल में हो जाती है। इस उत्सव में मर्दों को भी मज़ा आता है। कई शहरों से कुंवारे दूर-दूर से लाठियों से पिटने के लिए आते हैं। कमाल का है यह रिवाज़। मथुरा-वृंदावन की लठमार होली के बार में तो खूब सुना है, मगर इस ‘लठ’ की बात ही कुछ और है। अब शादी के बाद बीवी से पिटना ही है, तो पहले पिटने में क्या हर्ज़ है।

बेंत (लाठी) पड़ी तो शादी पक्की1-dhinga-gavar

मारवाड़ में 100 सालों से प्रथा है कि धींगा गवर के दर्शन मर्द नहीं करते। तब माना जाता था कि जो भी धींगा गवर का दर्शन करेगा, उसकी मौत हो जाएगी। ऐसे में धींगा गवर की पूजा करने वाली सुहागिनें अपने हाथ में बेंत या डंडा ले कर आधी रात के बाद गवर के साथ निकलती थीं। वे पूरे रास्ते गीत गाती हुई और बेंत लेकर उसे फटकारती हुई चलतीं। टाइम के साथ-साथ मान्यताएं भी बदली कि जिस युवा पर बेंत (डंडा) की मार पड़ती उसका जल्दी ही विवाह हो जाएगा।

सोलह का सलोना संगम2-dhinga-gavar

इस त्यौंहार के साथ सोलह अंक का संयोग जुड़ा है। धींगा गवर मेला गवर माता की पूजा के सोलहवें दिन मनाया जाता है। लड़कियां सोलह दिन तक उपवास रखती हैं, फिर सोलह श्रृंगार कर धींगा गवर माता के दर्शन करने निकलती हैं। इस उत्सव में फिरंगी भी शामिल होने लगे हैं।

कुछ भी कहो, इस त्यौहार में लेडीज़ लोग का SWAG ही अलग होता है... एकदम देसी डीवा इश्टाइल!!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree