Home Omg Oh Teri Ki Family Is Living In 4 Year Trash

पिछले 4 सालों से ये परिवार घर में कूड़ा जमा करके रहता है!

Shweta pandey@firkee Updated Fri, 23 Jun 2017 11:22 AM IST
विज्ञापन
family is living in 4 year trash
विज्ञापन

विस्तार

हर किसी का शौक होता है कि घर को साफ-सुथरा और सजाकर रखें। आप भी अपने घर को नहीं लेकिन अपने कमरे को जरूर सजाकर रखते होंगे। लेकिन ऐसी क्या वजह थी जो यो परिवार अपने घर में 4 सालों से कूड़ा इकट्ठा कर रहा है। कूड़े में ही वो अपनी खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। 

इस कूड़े में 4800 टॉयलेट रोल, 1600 दूध की बोतल और 800 किलो अखबार शामिल हैं। उनका मकसद था कि इस कूड़े के सहारे वे एक पावरफुल फोटो सीरीज बना सकें। दरअसल 2011 में फोटोग्राफर 'एंटोइन रेपेस' ने अपने रिसाइकिल होने वाले कूड़े को बाहर फेकना बंद कर दिया था। इन चार सालों के दौरान इस आर्टिस्ट ने 70 क्यूबिक मीटर कूड़ा इकट्ठा किया है। 
 

रेपेस के मुताबिक, 'मैं अपने आर्ट के माध्यम से लोगों को जागरुक करना चाहता हूं। कूड़े को अक्सर मैला कुचैला समझा जाता है लेकिन इन तस्वीर के द्वारा मैं कूड़े के प्रभाव को दिखाना चाहता हूं'। अपनी सीरीज के माध्यम से एंटोइन, वेस्ट मैनेजमेंट और ग्लोबल वार्मिंग के प्रति लोगों को जागरुक करना चाहते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि 'चूंकि ये समस्याएं हमारी रोजमर्रा की जिदगी से जुड़ी हुई हैं, ऐसे में अक्सर कूड़ा बाहर फेकते वक्त हमारा ध्यान इन पर नहीं जाता है लेकिन चार सालों में इकट्ठे किए गए इस कूड़े से स्पष्ट है कि कूड़ा बाहर फेंकने पर हम प्रकृति को कितना नुकसान पहुंचाते हैं। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree