Home Omg Oh Teri Ki Google S Most Trending Search These Days After Pm Modi S Decision To Scrap Old Notes

मोदी जी के एक फैसले ने गूगल के सोचने का तरीका भी बदल दिया!

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Fri, 11 Nov 2016 06:00 PM IST
विज्ञापन
नमो
नमो - फोटो : Fin. express
विज्ञापन

विस्तार

सरकार ने फैसला लिया। फरमान जारी कर दिया गया। आदेशानुसार। 500 और 1000 के पुराने नोट नहीं चलेंगे। यहां तक तो ठीक था। फिर कहा गया कि आज रात(8 नवंबर की रात) से ही नहीं चलेंगे। सब की पट्टी गुल। जिसको देखो अपना पर्स चेक कर रहा है। मेरे पास कितना है। और कुछ लोग ये भी चेक कर रहे थे कि मेरे पास कुछ है भी कि नहीं। यहां तक लोग नॉर्मल थे। लेकिन हर मोहल्ले में एक न एक ऐसा जरूर होता है। जिसको सरकार के हर फैसले से कुछ न कुछ प्रॉब्लम हो ही जाती है। इस बार ये वो वाले लोग थे, जिनके पास आयं-बायं पैसे बोर में जमा थे।

और अगर नहीं थे तो इतने जगहों से नोटों के जलने की खबर क्या पाकिस्तान से आ रही थी। कहीं किसी को कुछ नोट सड़क पर पड़े भी मिले। कुछ अच्छे-भले लोग थे तो उसको भी लेकर पुलिस के पास पहुंच गए। लेकिन जिनके पैसे राख बन रहे थे। उनको चैन कहां। 'उनको काटो तो खून नहीं।' अब ये आखिर में ये लोग भी पहुंचे गूगल बाबा के सरन में। और गूगल बाबा इनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
 
होता ये है कि गूगल पर आप जैसे ही कुछ सर्च करते हैं। वैसे ही गूगल आपके कुछ लिख्रते ही। आपके सोचने से पहले ही अपना दिमाग चला लेता है। और फिर आपको वो आपको सजेशन में वो सारी चीज़ें दिखाता है जो उस वक़्त तक सबसे ज्यादा सर्च की जा रही हों। या की गई हैं। और पिछले कुछ दिनों में जो चीज़ें सबसे ज्यादा सर्च की गई हैं वो है 'How to convert black money into white'। जिसका मतलब है 'ब्लैक मनी को व्हाईट मनी में कैसे कन्वर्ट करें'। 

आप जैसे ही गूगल पर लिखेंगे 'How to C...' बाकी का काम गूगल अपने आप कर लेगा और आपके सामने लिखा आ जाएगा 'How to convert black money into white'। 


और इस लिस्ट में गूगल ट्रेंड के हिसाब से सबसे ऊपर चल रहा है, गुज़रात। शायद मोदी जी को इस बात का अंदाज़ा पहले से ही था। और इसके पीछे लगे हाथ हैं अपने हरियाणा, पंजाब वाले। जय हो! 
मुझे पता अब आप जा के इसको खुद से भी सर्च करके देखेंग ही और इसको ट्रेंड में सबसे ऊपर कर देंगे। 

Firkee.in असली मज़ा!


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree