Home Omg Oh Teri Ki Here Are 10 Most Weird Looking Cars Ever Made For Car Lovers

कारों के शौकीन इन 10 अजब-गजब कारों को देखे बिना नहीं रह पाएंगे!

Updated Fri, 08 Sep 2017 12:56 PM IST
विज्ञापन
Here are 10 Most Weird Looking Cars Ever Made for car lovers
विज्ञापन

विस्तार

अमूमन हर किसी के ख्वाब में एक कार जरूर शामिल रहती है। कुछ लोगों को बहुत महंगी कारों में घूमने की ख्वाहिश होती है तो कुछ काम चलाने भर के लिए कारों के इस्तेमाल से संतुष्ट रहते हैं। लेकिन कुछ होते हैं कार लवर्स! यानी इन लोगों के लिए कार की कीमत मायने नहीं रखती। इन्हें दुनिया का सबसे खास और अजब गजब कारें पसंद आती हैं। कार लवर्स के लिए यहां दुनिया की 10 सबसे अजब कारों की लिस्ट तैयार की है। अगर आप कार लवर नहीं भी हैं तो भी इन्हें देख रोमांचित जरूर होंगे।
 

1940 में इस कार को बनाने का बीड़ा जाने माने इंजीनियर नॉरमन टिंब्स ने उठाया और तीन सालों की मेहनत के बाद इसे बनाया। उनके नाम पर ही इस कार का नाम पड़ा। 

 

विलियम बुशनेल स्टॉट ने स्टॉट स्कारेब को 1932 में डिजाइन किया था। इस कार को दुनिया की पहली मिनिवैन कहा जाता है। इस कार के बारे में कहा जाता है - ऑफिस ऑन व्हील्स यानी पहियों पर दफ्तर। केवल एक दर्जन कारें ही बनाई गई थीं, जिनमें पांच कारें ही बची हैं।
 

आज जब हम बुगाटी का जिक्र करते हैं तो एकाएक हमारे जेहन में इसके वेरोन मॉडल की तस्वीर चस्पा हो जाती है। लेकिन कंपनी ने कई मॉडल बनाए हैं और उनमें से कई अजीबो-गरीब भी हैं। उन्हीं में से एक है बुगाटी टाइप 57 एस। कंपनी ने 'टाइप 57' को लेकर कई मॉडल बनाए जैसे कि 57 टी, 57 सी और 57 सी टैंक। लेकिन 57 एस एरोलाइट मॉडल उनमें सबसे अजीबो-गरीब माना गया।

 
जनरल मोटर्स ली साबरे एक कॉन्सेप्ट कार है, जिस पर से 1951 में पर्दा हटाया गया। इसकी डिजाइन एयक्राफ्ट से प्रेरित थी। 

 
1932 में आई फोर्ड का स्पीडस्टर सबसे अजब कार मानी जाती है। 2016 में इस कार की नीलामी हुई। आरएम ऑक्शन में यह सात लाख सत्तर हजार डॉलर में बेच दी गई।


 
पील पी 50 तीन पहियों की क्यूट सी दिखने वाली कार है। इस छोटी सी कार को पील कंपनी ने बनाया। कंपनी ने 1962 से 1965 के बीच इस कार को बनाया। इस कार के नाम दुनिया की सबसे छोटी कार प्रोडक्शन का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है। 
 

दूसरे विश्व युद्ध के बाद अमेरिकन स्पोर्ट्स कार के तौर पर टैस्को का प्रोटोटाइप सामने आया। इसे एक फाइटर प्लेन की शक्ल दी गई थी। इसे 1948 में तैयार किया गया था। इस का को गॉर्डन ब्यूह्रिग ने डिजाइन किया था। 

जनरल मोटर्स के द्वारा बनाई गई फायरवर्ड कारे प्रोटोटाइप कारें थीं। 1953, 1956 और 1959 में मोटोरामा ऑटो शो में इन्हें पेश किया गया। तीनों कारें जेट प्लेन की शक्ल में थीं। 

 
1955 में बनी क्रिस्लर घिया स्ट्रीमलाइन एक्स गिल्डा अंतरिक्ष यान से प्रेरित थी। 

 
1970 में जेनेवा मोटर शो में पाउलो मार्टिन की डिजाइन की गई कार से पर्दा हटाया गया। यह कार भी किसी स्पेसशिप की तरह दिखती है। 

सोर्स- वंडर्सलिस्ट
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree