Home Omg Oh Teri Ki Hyderabad Teacher Allegedly Hit A Student With Duster On His Head

हैदराबाद के एक मास्टरजी ने अपनी मार से स्टूडेंट को ब्रेन सर्जरी तक पहुंचा दिया है

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Thu, 27 Oct 2016 12:58 PM IST
विज्ञापन
ब्रेन सर्जरी
ब्रेन सर्जरी - फोटो : NDTV
विज्ञापन

विस्तार


आपने कभी न कभी टीचर की मार ज़रूर खायी होगी, नहीं खाई तो ज़ाहिर ही आप बहुत अच्छे स्टूडेंट रहे होंगे या ऐसे किसी स्कूल में पढ़े होंगे जहां मारना-पीटना बिल्कुल मना होगा। वैसे भारत में ऐसे स्कूल कम ही देखने को मिलते हैं क्योंकि यहां पढ़ाई का बेस छड़ी की मार से ही बनाया जाता है।

आपके घर के बड़े अक्सर आपको बहुत शान से बताते होंगे कि हमारे मास्टर मारने की फलां कला का इस्तेमाल करते थे। और आपके स्कूल में भी कुछ संकी मास्टर ज़रूर रहे होंगे जो बिना किसी बात के मार देते थे या फिर वो पीटी टीचर जिनका काम बस सीटी बजा-बजा कर भोले बच्चों को बुलाते हैं और बिना वजह पीट देते हैं। हमारी तरह सरकारी स्कूलों में पढ़े हमारे बंधु इस बात को बेहतर समझ सकेंगे।

वैसे अब ज़्यादातर स्कूलों में मारने की मनाही है पर छिटपुट मार तो पड़ती ही रहती है। लेकिन हैदराबाद से एक डरा देने वाला मामला सामने आया है। यहां राजधानी स्कूल के एक टीचर ने दसवीं क्लास के सुरेश को 'डस्टर' से इतनी ज़ोर से सिर पर मारा कि वो बेहोश हो गया। स्कूल वालों ने बच्चे के घरवालों को बुलाया और वो उसे अस्पताल ले गए।

वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसके दिमाग में एक ब्लड क्लॉट बन गया है और इसके बाद सुरेश की ब्रेन सर्जरी करनी पड़ी। बात बस इतनी सी थी कि सुरेश पिछले तीन दिन से स्कूल नहीं आ रहा था और उसने फाइन के 100 रूपए नहीं भरे थे।

इस बात पर मास्टरजी को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने डस्टर सुरेश के सिर पर दे मारा. टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है और पूछ-ताछ चल रही है।

लोगों की मांग है कि इस पागल मास्टर पर एटेम्पट तो मर्डर का केस चलना चाहिए और स्कूल की  मान्यता भी ख़त्म कर देनी चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree