Home Omg Oh Teri Ki Jobs And Career Portal Monster Release Salary Index 2017

पढ़ाई और कमाई का भ्रम तोड़ रही ये रिपोर्ट, 12वीं पास वालों की बल्ले-बल्ले!

Updated Wed, 19 Jul 2017 01:04 PM IST
विज्ञापन
Salary Index
Salary Index
विज्ञापन

विस्तार

लफंगई और पढ़ाई के बीच में एक बारीक फर्क होता है, इसे समझने वाले ही 12वीं क्लास की दहलीज को बाइज्जत पार कर पाते हैं। जो लोग धकिया कर 12वीं की दीवार को लांघ पाते हैं उनमें से ज्यादातर को इस बात का एहसास हो जाता है कि पढ़ाई लिखाई अपने बस की नहीं, धंधा-पानी और नौकरी-शौकरी की जाए… बस, इस फैसले के बाद ऐसे लोगों की जिंदगी में जो कुछ भी बुरा होता है उसमें एक मलाल इन बिल्ट होता है… कि काश ग्रेजुएशन कर लिया होता। ऐसे लोगों के मलाल का रामबाण इलाज बन कर सामने आई है सेलरी इंडेक्स… जो बताती है कि 12वीं  करके नौकरी करने वाले, ग्रेजुएशन करने वालों से ज्यादा समझदार हैं। 

ये वाक्य कई लोगों को कटाक्ष लग सकता है लेकिन ये सिर्फ रिपोर्ट का एक हिस्सा है। जॉब और करियर पोर्टल मॉन्सटर की तरफ से जारी की गई सैलरी इंडेक्स में ये तथ्य सामने आएं हैं कि पिछले 3 सालों में ग्रैजुएट लोगों की सैलरी  37%  घटी है जबकि 12वीं पास करके नौकरी करने वालों की सैलरी में 9% का इजाफा हुआ है।

प्रतिशत वाली भाषा में समझें, तो 12वीं  पास, ग्रैजुएट से  46% ज्यादा फायदे में है। हालांकि पोस्ट ग्रैजुएट वालों को थोड़ी इज्जत दी गई हैं, पिछले 3 सालों में उनकी सैलरी में 5% का इजाफा हुआ है। मतलब फायदे में रहना है तो... ढंग से पढ़ों या फिर न पढ़ो… 

नई सरकार ने देश में आते ही मेक इन इंडिया का शेर छोड़ दिया, जो जहां-तहां दिखने लगा है, लेकिन दहाड़ने से ज्यादा हांफता ज्यादा दिखाई दे रहा है।

इंडेक्स के मुताबिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में औसत वेतन सबसे कम हो गया। यहां औसत वेतन प्रति घंटा 211.7 रुपये है, जबकि बैंकिग और फ़ाइनेंशियल सेक्टर में औसत वेतन 433 रुपये प्रति घंटे है। 

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मिशन का भी दम घुटता दिखाई दे रहा है। इंडेक्स के मुताबिक इस सेक्टर में महिलाओं की सैलरी, पुरुषों के मुकाबले 30 प्रतिशत से भी कम है। मतलब बेटियां काम करने में कंधा से कंधा मिलाकर चल सकती हैं लेकिन सैलरी के मामले में 30 प्रतिशत कम।

किस सेक्टर में कितनी औसत सैलरी है, ये जानने के लिए एक टीम इसका अध्ययन करती है, डिजिटल मीडियम पर किए गए एक सर्वे के आधार पर नौकरी देने और लेने… दोनों लोगों के मन को टटोला जाता है, जिसे आंकड़ों के रुप में ढालकर पेश किया जाता है। इस बार तैयार की गई इंडेक्स पिछले 3 सालों में 8 सेक्टर्स में मिलने वाली सैलरी के आधार पर तैयार की गई है। जिसमें टॉप पर बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर हैं (433), दूसरे नंबर पर आईटी सर्विस (386.8), तीसरे पायदान पर कंस्ट्रक्शन (288.7), चौथे पर लीगल और मार्केट सर्विसेज (277.9), पांचवे पर ट्रांस्पोर्ट और लॉजिस्टिक (257.4), छठवें पर हेल्थकेयर (242.5), सांतवें पर एजुकेशन एंड रिसर्च (242) और आंठवें पर मैन्युफैक्चरिंग  (211.7) सेक्टर आता है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree