Home Omg Oh Teri Ki Man Steals Money From Mosque In Pakistan Says Matter Between Him And Allah

मस्जिद से पैसे चुराकर चोर ने लिखा- 'यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला, ढूंढें नहीं'

Updated Sat, 24 Jun 2017 09:05 PM IST
विज्ञापन
Man steals money from mosque in Pakistan, says matter between him and Allah
- फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान में एक चोर मस्जिद के दान पात्र से 50 हजार रुपये चुरा ले गया और पत्र छोड़ लिखा यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है। इसमें किसी को भी शोर मचाना नहीं चाहिए और न ही उसे तलाशने की कोशिश नहीं करना चाहिए। 

यह दक्षिण पंजाब में खानेवाल जिले स्थित जामिया मस्जिद सादिकल मदीना में शुक्रवार रात की घटना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोर मस्जिद से दो दान पात्र ले गए, जिनमें श्रद्धालु दान देते थे। चोर बिजली अवरोध करने के लिए एक जोड़ी यूपीएस बैटरी भी चुरा ले गए। मस्जिद के मौलाना कारी सईद ने कहा कि चुराई गई राशि तकरीबन 50000 रुपये थी।

साथ ही चोर ने एक पत्र छोड़ दिया है, जिसमें उसने लिखा है, ‘यह मेरे और अल्लाह के बीच का मामला है। कृपया कोई भी मुझे तलाशने की कोशिश नहीं करें। मैं एक जरूरतमंद व्यक्ति हूं और इसलिए मैंने अल्लाह के घर से ये पैसे चुराए हैं।’ 

 

साथ ही चोर ने यह भी लिखा कि ‘वह मस्जिद में एक बार आया था और मस्जिद के मौलाना से मदद की गुहार लगाई थी लेकिन उन्होंने मुझे मदद करने से इनकार कर दिया और मुझे बाहर निकाल दिया। इसके बाद मैंने लोगों से भी मदद मांगी लेकिन लोगों ने भी मदद देने से इनकार कर दिया और मैं मस्जिद से पैसे चुराने को मजबूर हो गया। 

मैंने किसी के घर से पैसे नहीं चुराए हैं। मैंने सिर्फ अल्लाह के घर से पैसे चुराए हैं। इसलिए यह मामला मेरे और अल्लाह के बीच है। किसी को भी हमारे मसले पर हायतौबा नहीं मचानी चाहिए।’ 

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि स्थानीय लोगों को जब यह पत्र दिखाया गया तो लोगों ने चोर पर सहानुभूति जताते हुए सईद से चोर को क्षमा कर देने को कहा है। स्थानीय लोगों ने मस्जिद में नई बैटरी देने का वादा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree