Home Omg Oh Teri Ki Musical Operation Patience Playing Guitar While Neurological Disorder Surgery

म्यूजिकल ऑपरेशन: मरीज के गिटार की धुन पर चल रहे थे डॉक्टर्स के हाथ!

Updated Fri, 21 Jul 2017 05:17 PM IST
विज्ञापन
Doctors
Doctors - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार

आपको शोले का वो सीन तो याद होगा ही, जब चिलचिलाती धूप में बसंती को अपने प्यार वीरू को बचाने के लिए नाचना पड़ा था। फिल्म में उस वक्त गब्बर ने कहा था... जब तक तेरे पैर चलेंगे, तेरे आशिक की सांसे चलती रहेंगी... कुछ ऐसा ही ऑपरेशन बेंगलुरु के एक शख्स का हुआ। 32 साल का टेकी अपने ऑपरेशन के दौरान गिटार बजा रहा था और उसके गिटार की धुन पर डॉक्टरों का दिमाग चल रहा था।

सुनने में भले अजीब लगे लेकिन ऐसा हुआ। दरअसल बेंगलुरु के टेकी के न्यूरोजिकल डिसऑर्डर का इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डेढ़ साल पहले टेकी जब गिटार बजा रहा था तभी उसकी मांसपेशियों में दर्द हुआ और वो बीमार हो गया। उसी डिसऑर्डर को तलाशने के लिए डॉक्टरों ने एक रास्ता इजाद किया। ऑपरेशन टेबल पर टेकी को लिटाया गया तो उसको गिटार थमा दिया गया, वो गिटार बजाता रहा और डॉक्टर उसकी परेशानी की नब्ज को पकड़ने में कामयाब हो गए। सात घंटे लंबे चले ऑपरेशन के बाद टेकी बिल्कुल ठीक है।

बताया जाता है कि ये एक प्रकार की बीमारी है जिसे डायस्टोनिया कहा जाता है। ऑपरेशन के दौरान उसकी मांसपेशियों को झटके दिए जा रहे थे। डॉक्टर्स के मुताबिक इस परेशानी का इलाज उस मांसपेशी को जलाकर ही किया जा सकता है, जहां से इस परेशानी का जन्म हुआ। इसलिए टेकी से गिटार बजवाया गया ताकि उस खास मांसपेशी को ही जलाया जाए, ये रिस्कफुल सर्जरी थी जिसे सफलतापूर्वक कर लिया गया। इस म्यूजिकल ऑपरेशन की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी हो रही है।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree