Home Omg Oh Teri Ki Panchayat Ordered A Man Accused Of Killing Calf To Marry His 5 Year Old Girl As Punishment

बछड़े को मारने की सजा में मध्य प्रदेश की पंचायत ने सुनाया बेहद घटिया फरमान

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sun, 16 Apr 2017 12:46 PM IST
विज्ञापन
panchayat
panchayat - फोटो : ANI/indiatimes
विज्ञापन

विस्तार

भारत में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं जिनका कोई ओर-छोर समझ में नहीं आता है। इन घटनाओं के बारे में सुन कर ही ये एहसास हो जाता है कि भारत के कुछ हिस्से कैसे अभी भी समय से बहुत पीछे चल रहे हैं। अधिकतर लोग भले ही धीरे-धीरे साक्षर हो रहे हैं लेकिन वो शिक्षित नहीं हैं। लोग जाति और धर्म में ऐसे जकड़े हुए हैं जैसे उनकी जिंदगी वो वही निर्धारित करते हों। इसका सबसे बड़ा उदाहरण वो जाति पंचायतें हैं जो एक से एक अजीबो-गरीब फरमान सुनाती रहती हैं और लोग भी उसे आंख मूंद कर मान जाते हैं।


ये भी पढ़ें- कुछ ही महीने की इस बच्ची को न जाने किसकी नजर लगी, रोज बढ़ते वजन से हर कोई हैरान


जो कोई इनके खिलाफ जाने की कोशिश करता है उसे गांव या बिरादरी से निकाल दिए जाने की धमकी मिलती है। यही वजह होती है कि लोगों को न चाहते हुए भी इन्हें मानना पड़ता है। लोग इनके प्रति इतने ज्यादा वफादार होते हैं कि पुलिस के दखल दिए जाने पर भी नहीं मानते। उनके लिए देश की न्यायपालिका का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उन्हें उसके बारे में कुछ पता ही नहीं है। हाल में में मध्य प्रदेश में एक पंचायत ने एक शर्मनाक फैसला दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है।
 


मध्य प्रदेश के गुना जिले में तारापुर गांव की घटना सुर्खियों में है। ये एक तीन साल पुराना केस है। जगदीश बंजारा ने खेत में चरते हुए एक बछड़े पर पत्थर मार दिया था जिस वजह से उसकी मौत हो गई थी। तभी से गौ हत्या का आरोप लगाकर पूरे गांव ने उन्हें बेदखल कर दिया था। उन्हें गंगा में स्नान करना पड़ा जिससे उनके पाप धुले और पूरे गांव को खाना भी खिलाना पड़ा। लेकिन सजा मिलनी अभी बाकी थी। 


ये भी पढ़ें- ब्रेक-अप में बिलीव नहीं करतीं आलिया, अर्जुन रामपाल से नफरत करते हैं अनुराग


पंचायत ने तीन साल पुराने इस मामले में एक नया फैसला सुनाया जिसे सुनकर किसी को भी गुस्सा आ सकता है लेकिन क्योंकि ये भारत है इसलिए यहां कुछ भी हो सकता है। एएनआई के मुताबिक़ जगदीश से कहा गया है कि सजा के तौर पर उनको अपनी पांच साल की बेटी की शादी गांव के ही एक 8 साल के लड़के से करनी होगी। इसके लिए ये लॉजिक दिया गया कि उस बछड़े की मौत के बाद से गांव में कोई भी अच्छा मौका या शादी-ब्याह नहीं पड़ा है। तो इस बुरे वक्त को खत्म करने के लिए ही जगदीश को ऐसा करना होगा। इसके लिए जगदीश से 1 लाख रुपए का दहेज भी मांगा गया।
 

ये घटना तब सामने आई जब बच्ची की मां ने इस फैसले के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। एस डी एम नीरज शर्मा ने बताया कि इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जांच टीम को गांव भेज दिया गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि इसके बावजूद गांव वाले बच्ची की शादी करवाने पर तुले हुए हैं। इसके बाद एक बात दिमाग में जरूर आती है कि भला ये लोग इस तरह के बेतुके फैसलों को मानते ही क्यों हैं। यहां मसला गांव की संस्कृति, लोगों की आर्थिक स्थिति और शिक्षा की कमी का है।

गांव के अधिकतर लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। उनके पास थोड़ी जमीन होती है। वो अपना घर-बार छोड़कर कहीं और नहीं जा सकते क्योंकि उनके पास कोई विकल्प नहीं होता। अगर उन्हें गांव में रहना है तो सबकी बात माननी ही पड़ती है। आम लोग पुलिस और कोर्ट कचहरी से इतना घबराते हैं कि वो इस पचड़े में नहीं पड़ना चाहते। जरूरत है कि प्रशासन इस संबंध में लोगों को जागरूक करने का काम करे और लोगों में ऐसी पंचायतों में हिस्सा न लेने को कहे। ऐसे अजीबो-गरीब फैसले सुनाने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलती चाहिए। 


ये भी पढ़ें- बॉलीवुड से खिन्न पाकिस्तान पर हॉलीवुड फिल्मों का असर, कुलभूषण को बताया 'रैंबो'


ऐसे लोगों में कानून के प्रति डर पैदा करने की जरूरत है। अगर इसी तरह चलता रहा तो न जाने कितने मासूम लोग इन फैसलों के शिकार बनेंगे। शिक्षा का प्रचार-प्रसार करके ही लोगों में जागरूकता फैलाई जा सकती है। एक तरफ भारत मंगल पर पहुंचने को तैयार है तो दूसरी तरफ लोग अपने अधिकार तक नहीं जानते।
 


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree