Home Omg Oh Teri Ki Poor Results Of 66 Schools Of Jharkhand Board Where A Single Students Couldn T Pass

इस राज्य के 66 स्कूलों का एक भी बच्चा इस साल बोर्ड एग्जाम पास नहीं कर सका!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Fri, 02 Jun 2017 02:48 PM IST
विज्ञापन
student
student - फोटो : times of oman
विज्ञापन

विस्तार

दसवीं और बारहवीं क्लास के इम्तेहान छात्रों के जीवन में बहुत अहम स्थान रखते हैं। अगले साल बोर्ड है या इस साल बोर्ड है जैसी लाइनें हर दिन किसी न किसी से सुनने को मिल ही जाती हैं। आप कुछ भी कर रहे हों हर काम के बीच में बोर्ड की बात जरूर आ जाती है। स्कूलों में बोर्ड देने वाले छात्रों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दिया जाता है और बच्चे भी मन लगाकर पढ़ते हैं।

आखिरी एग्जाम वाले दिन से ही हर बच्चे को नतीजों का इंतजार रहता है। किसी को कम नंबर आने की उम्मीद रहती है तो किसी को ज्यादा। वहीँ कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें लगता है कि वो पास नहीं हो पाएंगे। स्कूलों को भी मोटा अंदाजा होता है कि उनके यहां कितने प्रतिशत बच्चे पास होंगे। लेकिन झारखंड बोर्ड के नतीजों ने सबको हैरान कर दिया है। ये अब तक के सबसे खराब नतीजे हैं। कई स्कूल तो ऐसे हैं जिनका एक भी बच्चा पास नहीं हुआ है।
 

झारखंड अकादमिक काउंसिल के मुताबिक दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 57.9% और 52.36% (साइंस) रहा। लेकिन आपको यह जानकार अचंभा होगा कि राज्य के करीब 66 स्कूल ऐसे भी हैं जिसका एक भी बच्चा पास नहीं हो सका। न तो दसवीं का कोई छात्र पास हुआ न ही बारहवीं। 

33 इंटर कॉलेज से कुल 148 बच्चों ने बारहवीं की परीक्षा दी थी और दसवीं में 240 बच्चे परीक्षा में बैठे थे। ये 388 बच्चे पास नहीं हो सके। सबसे खराब रिजल्ट अंग्रेजी का गया है। शिक्षकों ने तकनीक पर सवाल उठाया है। जाहिर है सभी बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित हैं और कहीं न कहीं इसमें खुद अध्यापकों का भी भविष्य निर्भर है। 

इस बात का केवल अंदाजा ही लगाया जा सकता है कि उन बच्चों को कैसा महसूस हो रहा होगा। इनका एक भी साथी पास नहीं हुआ। यह शायद अपनी तरह का पहला वाकया है। लेकिन इस घटना से शिक्षा व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े होते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree