Home Omg Oh Teri Ki State Park Here Improve Your Chances Of Finding A Diamond

वाहह! हीरे की इस खदान में जिसे जो हीरा मिला वो उसी का

Rahul Ashiwal Updated Mon, 23 Jan 2017 06:06 PM IST
विज्ञापन
bhgfb
bhgfb - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार

हीरा... जिसका नाम सुनते ही सबकी आंखें चमक उठती हैं लेकिन यहां हर किसी को आसानी से हीरा नसीब नहीं होता है..क्योंकि इसकी कीमत बेहद ज्यादा होती है। पर एक हीरे की खदान ऐसी भी है जहां कोई भी जाकर हीरा खोज सकता है और जिसे वहां जो मिला वो उसी का हो जाता है। दरअसल यह दुनिया की एकमात्र ऐसी डायमंड खदान है जहां कोई भी आम आदमी हीरों को खोज सकता है। यहां जिस भी व्यक्ति को डायमंड मिलता है, वह उसका ही होता है। बस डायमंड खदान में हीरा खोजने के लिए एक छोटी सी फीस चुकानी होती है। यह खदान अमेरिका के अरकांसास स्टेट के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में है। आइए बताते हैं इसके बारे में

वैसे तो हीरे को खोजने के लिए खदान खोदनी पड़ती है, लेकिन अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ के खेत की ऊपरी सतह पर ही डायमंड मिल जाते हैं। यहां 1906 से डायमंड मिलने शुरू हुए थे। इसे ‘द क्रेटर ऑफ डायमंड’ कहते हैं।

आपको बता दें कि आखिर कैसे हुई इस जगह की खोज। दरअसल अगस्त 1906 में ‘जॉन हडलेस्टोन’ को अपने फार्म में दो चमकते हुए क्रिस्टल मिले। उन्होंने जब इनकी जांच करवाई तो पता चला कि ये कीमती डायमंड हैं। इसके बाद जॉन ने अपनी 243 एकड़ जमीन डायमंड कंपनी को ऊंची कीमत पर बेच दिया।

इसके बाद 1972 में यह जमीन नेशनल पार्क में आ गई। ‘अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म’ ने इसे डायमंड कंपनी से खरीद लिया। 1906 से ही इस ज़मीन पर व्यवसायिक रूप से डायमंड उत्पादन क्षेत्र बनाने की कोशिशें की जाती रहीं, लेकिन कामयाबी नहीं मिली और फिर इसे आम लोगों के लिए खोल दिया गया। आपको बता दें खेत में लोगों को अब तक हजारों डायमंड मिले हैं।

अधिकारियों के अनुसार 1972 से अभी तक यहां 31,000 डायमंड मिल चुके हैं।  इतना ही नहीं 40 कैरट का ‘अंकल सेम’ भी यहीं मिला था। यह अमेरिका में मिला अब तक का सबसे बड़ा डायमंड है।

अधिकतर बहुत छोटे साइज़ के डायमंड मिलते हैं। चार या पांच कैरट का भी डायमंड हजारों डॉलर का होता है। यहां लोगों को बड़ी संख्या में डायमंड खोजते हुए देखा जा सकता है। ..तो अब आपको किसका इंतज़ार है जाइए और निकालिए हीरे..

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree