Home Omg Oh Teri Ki The Lost City El Dorado Of Gold That Took Away Many People S Lives

इस झील में दबा है कई टन सोना, कहानी जानकर आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Updated Thu, 14 Sep 2017 08:17 PM IST
विज्ञापन
the lost city el dorado of gold that took away many people's lives
- फोटो : Yoriko Ito
विज्ञापन

विस्तार

दुनिया में ऐसे कई रहस्य हैं जो अब तक दुनिया के सामने नहीं आए हैं। राजा रानी की कहानियों से लेकर तहखाने तक ऐसे ऐसे किस्से दबे हुए हैं जो जब जब दुनिया के सामने आए, तो लोगों को विश्वास करना मुश्किल हो गया। कोलंबिया की जमीन पर ऐसे ही कई किस्सों पर धूल हटी है। जिसे जानकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई। यहां का एक इलाका सोने से भरा हुआ था।आलम ये था कि यहां की मिट्टी में सोना मिल चुका था। यहां का राजा सोने की भस्म से नहाया करता था।  

कोलंबिया में एक एल डोरडा नाम की जगह है। कहते हैं कि यहां कि मिट्टी में भी सोना होता था। इस इलाके में रहने वाले मुइस्का जनजाति के लोग अपने राजा को चुनने के लिए अजीबो गरीब रस्म को फॉलो किया करते थे। रस्म के तहत राजा बनने वाले शख्स को गुआटाविटा नाम की झील पर लाया करते थे। वहां उसके कपड़े उतार कर उसके शरीर पर सोने की भस्म रगड़ी जाती थी। साथ खूब सारा सोना भी लाद दिया जाता था। जब वो शख्स नदी के बीचो बीच जाकर नहाया करता था तो लोग नदी में सोना फेंका करते थे। ऐसा करने की वजह से इस झील में कई टन सोना दबा हुआ है। 

यहां की संपत्ति अब खजाने का रुप ले चुकी है। जिसको खोजने के चक्कर में कई लोग कुर्बान हो चुके हैं। लेकिन लालच ऐसी बला है कि लोग अभी भी इस खजाने को ढूंढने की कोशिश में लगे हुए हैं। एल डोराडो के इस खजाने को ढूंढने के लिए आज भी कई अभियान चलाए जा रहे हैं। कई लोग इस खोज करते हुए गुआटाविटा झील तक पहुंच चुके हैं। 

कई लोगों को झील से सोना निकालने में कामयाबी मिली भी। इस कामयाबी ने एल डोराडो के खजाने के प्रति लोगों के पागलपन को और बढ़ा दिया। सोना मिलने के बावजूद लोग ला डोराडो की खोज में अपनी जान गवां बैठे। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree