Home Omg Oh Teri Ki This Jean Michel Basquiat Painting Just Sold For A Record 110 5 Million

कई कंपनियों के सालाना टर्नओवर से ज्यादा इस पेंटिंग की कीमत!, जानें कितनी?

Updated Fri, 19 May 2017 11:12 PM IST
विज्ञापन
This Jean-Michel Basquiat Painting Just Sold for a Record $110.5 Million
- फोटो : theguardian
विज्ञापन

विस्तार

कैनवास पर कुछ रंगों से उकेरी गई एक पेंटिंग की कीमत क्या हो सकती है, एक चित्रकार को इसका अंदाजा शायद ही कभी होता हो, लेकिन उसके हुनर से तैयार हुई पेंटिंग की कीमत इतनी लग जाए कि कई कंपनियों के सालाना टर्नओवर से भी ज्यादा हो, तो दंग होना लाजमी है। 

अमेरिकी चित्रकार जीन मिशेल बास्केट द्वारा 1982 में बनाई गई पेंटिंग को सॉउथे ऑक्शन में रिकॉर्ड 100.5 मिलियन डॉलर में यानी करीब साढ़े छह अरब रुपये में खरीदा गया है। बास्केट की इस पेंटिंग में एक मानव खोपड़ी की शक्ल बनी है। किसी अमेरिकी आर्टिस्ट द्वारा किए गए काम के तौर पर इस पेंटिंग ने आर्टिस्ट एंड वारोल के बाद एक ऑॅक्शन रिकॉर्ड बनाया है। 

यह वर्ष 1980 के बाद से बनाई गई यह पहली पेंटिंग है, जिसने तीसरी सबसे ज्यादा महंगी बिकने वाली पेंटिंग का रिकॉर्ड भी बनाया है। 

सबसे महंगी बिकनी वाली पेंटिंग का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाब्लो पिकासो के नाम है, जिनकी ‘द वुमेन ऑफ एलजीयर्स’ को  2015 में न्यूयॉर्क के क्रिस्टी में नीलामी के दौरान रिकॉर्ड 179.4 मिलियन डॉलर में खरीदा गया था। इस रिकॉर्ड नीलामी के साथ बास्केट की पेंटिंग अब फ्रेंसिस बेकोन और पाब्लो पिकासो के स्तर पर पहुंच गई है। इस पेंटिंग को एक जापानी करोड़पति युसाकु मेजवा ने खरीदा है। इस पेंटिंग की संभावित कीमत 60 मिलियन डॉलर मानी गई थी लेकिन जब इसकी कीमत 100 मिलियन डॉलर से पार गई तब नीलामी में मौजूद लोग हैरान हो गए। 

पिछले साल बास्केट की पेंटिंग 57.3 मिलियन डॉलर में बिकी थी। गौरतलब है कि 1960 में जन्मे अमेरिकी चित्रकार जीन मिशेल बास्केट अपने संक्षिप्त जीवनकाल के दौरान ही अपनी रचनाओं से खासे मशहूर हो गए थे। लेकिन ड्रग्स के आदी और ओवरडोज के कारण महज 27 साल की उम्र ही उनकी मृत्यु वर्ष 1988 में हो गई थी। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree