Home Omg Oh Teri Ki Unclaimed Luxury Car Spotted On Road In Worst Condition At Dubai

यहां कबाड़ में सड़ती हैं फरारी और लेम्बॉर्गिनी, करोड़ों की कारें फांक रही हैं धूल

Updated Mon, 18 Sep 2017 09:48 PM IST
विज्ञापन
Luxury Car
Luxury Car
विज्ञापन

विस्तार

एक आम आदमी जिन महंगी कारों को देखकर आहें भरा करता हैं, मन ही मन खुद से कहता है कि देखना एक दिन अपने पास भी ऐसी ही कार होगी, दीवरों पर हिरोइनों की बजाय इन चमाचमाती कारों को जगह देता है। अगर आपको बताएं... कि दुनिया में एक देश ऐसा भी हैं जहां फरारी और लेम्बॉर्गिनी जैसी महंगी कारें कबाड़ों में सड़ रही है, सड़कों पर खड़ी धूल फांक रही हैं। तो आपको कैसा लगेगा?  जाहिर सी बात है कि दिल छन्न से टूट जाएगा। तो दिल तुड़वाने के लिए तैयार हो जाइए... क्योंकि दुबई में ऐसा होता है। 

दुबई में ऐसे करीब 3000 मामले आए हैं जहां करोड़ों की कारें या तो कबाड़ में खड़ी हैं या सड़कों पर लावारिस हालत में है या फिर पार्किंग में सड़ने की स्थिति में पहुंच चुकी हैं। शुरुआत हुई दुबई के एयरपोर्ट पर लावारिस हालत में फरारी इंजो सुपरकार के मिलने से,  कबाड़ में खड़ी कार के मालिक की जानकारी पुलिस के पास नहीं हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर भी किसी के पास नहीं है। अब जब तार खंगालने शुरू किए गए तो हौरान कर देने वाली जानकारी सामने आई। 

एक-एक करते हुए हजारों ऐसे मामले सामने आए, अब इन लावारिस करोड़ों की कार के पीछे की वजह तलाशी तो जवाब मिला शरियत। दुबई के शरियत कानून के मुताबिक अगर आपने कोई सामान चेक या उधार से लिया है, और चेक बाउंस हो जाता है तो जेल भी जाना पड़ सकता है। दुबई में हजारों लोगों ने  इस कानून का मजाक बना रखा है। 

लोग फर्जी चेक लगाकर महंगी कारें खरीदते थे। घूमते थे और चेक बाउंस होता था तो कार को कही ठिकाने लगाकर अपना रास्ता नाप लेते थे। इस तरह से दुबई में करीब 3000 कारें ऐसी स्थिति में हैं जिनकी बाजार में कीमत तो करोड़ों में है लेकिन धूल फांक-फांक कर अब वो सिर्फ टिन का डिब्बा भर रह गई हैं। तस्वीरें भी देखिए।


धूल में सनी फरारी, पुरानी टैक्सी जैसी लग रही है


मर्जडीज का ये दर्द देखा नहीं जा रहा

उफ्फ

Source- Car key

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree