Home Omg Oh Teri Ki Viral And Trending Most Expensive Packaged Water Bottle From Around The World

क्या आपने कभी सोने का मिनरल वाटर पिया है? 38 लाख रुपये की है एक बोतल

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 25 Apr 2017 03:48 PM IST
विज्ञापन
water
water - फोटो : most luxurious list
विज्ञापन

विस्तार

जब से लोगों को ये पता चला है कि विराट कोहली 600 रुपए लीटर का पानी पीते हैं तब से जैसे सबके होश ही उड़े हुए हैं। भई हैरानी की बात है ही, यहां लोग एक दिन में 600 रुपए कमा नहीं पाते और कुछ लोगों की पानी की एक बोतल ही इतने की आती है। वैसे विराट एक सफल क्रिकेटर हैं और उनके पास बहुत सारे विज्ञापन भी हैं जाहिर है ऐसे में पैसों की कमी नहीं होगी। दूसरी बात यह कि विराट अपनी सेहत को लेकर काफी सचेत रहते हैं।

विराट की एवियन की बोतल सीधे फ्रांस से आती है और वो जहां जाते हैं केवल यही पानी पीते हैं। जहां इसके मिलने की गुंजाइश नहीं होती वहां वो इसे अपने साथ ले जाते हैं। ये पानी खासतौर पर फ्रांस के प्राकृतिक स्रोतों से आता है जो मिनरल से भरपूर होता है। यह वजह है कि ये विराट की पहली पसंद है। लेकिन अगर आपको लग रहा है कि ये दुनिया का सबसे महंगा पानी है तो हम आपको बता दें कि दुनिया में ऐसी कई कंपनियां हैं जो हजारों रुपए का पानी बेचती हैं और लोग उसे खरीदते भी हैं। अब जिन लोगों के पास बेशुमार पैसा है वो उसका करेंगे भी क्या। तो आइए हम आपको दुनिया की पांच सबसे महंगी पानी की बोतलों के बारे में बताते हैं जिनका दाम सुनकर आपके पसीने निकल आएंगे और आपको अपने फ्रिज की ओर दौड़ लगानी पड़ेगी...
 

वीन का पानी फिनलैंड से आता है और ऐसा कहा जाता है कि ये धरती का सबसे शुद्ध पानी है। ऐसा दावा किया जाता है कि दूसरे पानी के मुकाबले ये आपकी प्यास सबसे तेज बुझाता है। इसकी कीमत है $23/75 एमएल यानी लगभग 1500 रुपए। 

सोर्स- therichest.com
 
ये पानी नहीं है, ये है h2o! इसकी खासियत इसका नाम है। इसको सुनते ही मन में गहनों का ख्याल आ जाता है। इसकी बोतल पर नग जड़े होते हैं यही वजह है कि इसका पानी पीने के बाद आपकी प्यास थोड़ी ज्यादा बुझती है। इसको शैम्पेन की बोतल की तरह खोला जाता है। इसकी कीमत है $40/ 750 एमएल यानी 2500 रुपए से ऊपर। अगर इतने का पानी पीना हो तो शायद आम लोग प्यासे ही मर जाएंगे।

सोर्स- therichest.com

 

इस कंपनी के पानी का तो पता नहीं लेकिन इसकी बोतल शतरंज के राजा-रानी की तरह होती हैं। इसीलिए इसे राजा-रानी ही पी सकते हैं क्योंकि ये आम लोगों की पहुंच से तो बिल्कुल बाहर है। इसका ढक्कन कोई आम ढक्कन नहीं होता बल्कि सोने के मुकुट की तरह होता है। ये पानी जापान का है और इसकी कीमत है सिर्फ $219 यानी 14,128 रुपए। आम लोगों के लिए तो ये किसी मजाक से कम नहीं है।

सोर्स- therichest.com
 

इसका नाम ही खतरनाक लग रहा है। ये भी जापान का ही ब्रांड है। कंपनी की मानें तो इसे पीने से वजन कम हो सकता है। ये पानी हवाई के समुद्र के कई फीट नीचे से इकठ्ठा किया जाता है। इसके बाद इसमें से नमक को निकाल दिया जाता है। अब इसमें तो मेहनत लगती ही होगी लेकिन इसका स्वाद बिल्कुल अच्छा नहीं होगा। आखिर नमकीन पानी भला कौन पीना चाहेगा? इसकी कीमत है $402/ 750 एमएल यानी 26,000 रुपए। बताइए इंजीनियरिंग करके भी लोगों को इतनी सैलरी नहीं मिलती।

सोर्स- therichest.com


 
जिस पानी का नाम ही इतना भयंकर हो सोचिए उसकी कीमत कितनी होगी। ये है दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोतल। ये $60,000 डॉलर की है। इसकी खासियत है इसकी बोतल जो शुद्ध सोने की बनी हुई है। लगता है जैसे इसे उस राजा ने छू दिया था, जिसने ये वरदान मांगा था कि मैं जिस चीज को स्पर्श करूं वो सोने की हो जाए। सोने के अलावा ये और दूसरे महंगे रत्नों में भी मिलती है। ये बोतल एक लेदर के केस में आती है। साथ ही इसके पानी में 5 ग्राम सोने की भस्म भी मिली होती है। अब इसके बाद क्या ही कहना। सोने का पानी पीने का भी अपना स्वैग होता होगा। खैर इसकी कीमत है लगभग 38 लाख 70 हजार रुपए। इस बोतल को तो शोकेस में सजाया जाता होगा। लोग पानी को लॉकर में रखते होंगे।

सोर्स- therichest.com
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree