Home Omg Oh Teri Ki Viral And Trending Things Which Get Expired But We Keep On Using Them

चप्पल से लेकर ये चीजें तक हो जाती हैं एक्सपायर और आपको पता तक नहीं चलता!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Mon, 15 May 2017 06:02 PM IST
विज्ञापन
things that get expired
things that get expired - फोटो : top myths, tas valley fire
विज्ञापन

विस्तार

हमारे यहां किसी भी चीज का प्रयोग तब तक किया जाता है जब तक वह बेजान चीज खुद चिल्ला-चिल्ला कर न कहने लगे कि प्लाज मुझे माफ कर दो, अब मुझे डस्टबिन की राह दिखा दो, मैं भी कुछ देर आराम करना चाहता हूं। अब किसी कपड़े को ही ले लीजिए, पहले वो हमारे पहनने के काम आता है फिर पोछा लगाने के। हम भारतीय चीजों का सही उप्योह करने में माहिर हैं।

हम किसी भी चीज की कीमत वसूलना बेहतर तरीके से जानते हैं। जुगाड़ करने के मामले में अगर कोई प्रतियोगिता हो तो भारतीय उसमें अव्वल नंबर पर आएंगे। लेकिन इस चक्कर में हम यह भूल जाते हैं कि यह आदत हमारे लिए नुकसानदेह साबित हो सकती है। कई बार हम लोग सालों-साल ऐसी चीजें इस्तेमाल करते चले जाते हैं जिनका वक्त बहुत पहले खत्म हो चुका होता है लेकिन हम उसका इस्तेमाल बस करते चले जाते हैं। कई चीजों की एक्सपायरी डेट पर हम ध्यान नहीं देते और कई चीजों की एक्सपायरी डेट होती भी है, यह भी हमें पता नहीं होता। तो आज हम आपको ऐसी ही 5 चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका मोह आपको समय रहते छोड़ देना चाहिए नहीं तो यह आप पर भारी पड़ सकता है।
 

जी हां सही पढ़ा आपने, घर में पहनी जाने वाली चप्पल लोग तब तक पहनते हैं जब तक वो घिस न जाए। या फिर जब तक कोई उसको पहनकर बाथरूम में फिसल न जाए। सच तो यह है कि इन स्लिपर्स का समय सिर्फ 6 महीने होता है। इसके बाद इन्हें तुरंत बदल देना चाहिए। लेकिन सच तो यह है कि पुरानी चप्पलें भी हमारी शू रैक की शोभा बढ़ाती हैं।
 

एक रनिंग शू सिर्फ एक साल तक ही बेहतर काम करता है इसके बाद यह आपके लिए समस्या का कारण बन सकता है। माना कि ये जूते बेहद महंगे आते हैं लेकिन अगर आप इन्हें पहनकर दौड़ते हैं तो इन्हें एक साल में ही टाटा कह देना चाहिए वरना यह कमर और पैर दर्द का कारण बन सकते हैं। 
 

इसके बाद बारी आती है स्मोक अलार्म की । यह किसी भी बिल्डिंग के लिए बेहद जरूरी होते हैं। अक्सर लोग इन्हें लगवाकर जैसे भूल जाते हैं लेकिन सच तो यह है कि इनकी उम्र सिर्फ 1 साल की होती है इसके बाद ये खराब हो जाते हैं और किसी काम के नहीं रहते। इसके बाद इनकी बैट्री बदलने का भी कोई फायदा नहीं होता। यह धुंए को पकड़ने की अपनी क्षमता खो देते हैं। 
 

कुछ ऐसा ही हाल फायर एक्स्टिंगुइशर का भी है। आमतौर पर तो ये घरों में नहीं पाए जाते लेकिन होने जरूर चाहिए। मुसीबत पड़ने पर ये बहुत काम आते हैं। हिंदी फिल्मों की मानें तो यह आग बुझाने और विलेन के सिर पर मारने के भी काम आते हैं। पते की बात ये कि सिर्फ 15 सालों तक ही ठीक रहते हैं। इसके बाद ये किसी काम के नहीं रह जाते तो अपने अपार्टमेंट में या किसी भी सरकारी दफ्तर में इन्हें खस्ता हालत में देखें तो तुरंत ही वहां के लोगों को यह बता दें कि अगर कभी आग लगी तो यह लाल सिलेंडर आपकी  जान नहीं बचा पाएगा।
 

कोई भी एंटी बैक्टीरियल ट्यूब सिर्फ एक साल तक ही असरदार रहता है। इसके बाद वो खराब होने लगता है क्योंकि उसके अंदर कई केमिकल रिएक्शन शुरू हो जाते हैं। इससे होता ये है कि इसे चोट पर लगाने से फायदे से ज्यादा नुकसान होने का खतरा पैदा हो जाता है। तो बेहतर है कि घर में पड़े सारे पुराने ट्यूब समय रहते डस्टबिन के हवाले कर दें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree