Home Omg Oh Teri Ki Viral And Trending Weird And Bizarre Habits Of 5 Famous Dictators Of The World

दुनिया भर के 5 तानाशाहों की अजीबो-गरीब हरकतें

Updated Tue, 25 Apr 2017 03:39 PM IST
विज्ञापन
dictators
dictators - फोटो : wikipedia, the indian express
विज्ञापन

विस्तार


इस दुनिया ने बहुत से तानाशाह देखे हैं। तानाशाह शब्द ही किसी को डराने के लिए काफी है। किसी ने लाखों लोगों को मौत के घाट उतार दिया तो कोई लोगों के अधिकार छीन उनपर सालों से राज कर रहा है। ये तानाशाह इतने पर ही रुक जाएं तो भी ठीक है, लेकिन इसके अलावा इनकी कुछ बेहद सनकी हरकतें भी होती हैं। क्योंकि ये खुद को ईश्वर के समान समझते हैं इसलिए ये कुछ भी कर सकते हैं।

आज हम आपको दुनिया के 5 सनकी शासकों की अजीबो-गरीब आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं। इनको जानने के बाद आप समझ सकेंगे कि ये कितने क्रूर और मूर्ख थे।
 

सपरमुरात नियाजोव तुर्कमेनिस्तान का तानाशाह था। उसने एक किताब लिखी थी, जिसका नाम था 'रूह्नमा'। इस किताब को हर छात्र को पढ़ना पड़ता था। ये किताब एक धार्मिक प्रोपोगेंडा के तहत लिखी गई थी। अब यहां तक तो फिर भी ठीक था, हद तो तब हो गई जब नियाजोव ने इस किताब को आसमान में भी भेजा था, जिससे कि एलियन भी इसे पढ़ सकें। 
 
लीबिया का शासक मुअम्मर गद्दाफी यूनाइटेड स्टेट्स की स्टेट सेक्रेटरी कोंडोलीजा राइस को बहुत पसंद करता था। उसने एक ऐसा इंटरव्यू भी दिया था, जिसमें गद्दाफी ने कहा था कि वो राइस को बहुत पसंद करता है। जब राइस लीबिया के दौरे पर थीं तो गद्दाफी ने उनको एक सीडी बनाकर दी थी, जिसमें राइस के विदेश दौरों की तस्वीरें थीं और पीछे एक रोमांटिक गाना चल रहा था। सोचिए इस अजीब सीडी के मिलते ही राइस को कैसा महसूस हुआ होगा।
 

रोमानिया के प्रेसिडेंट निकोलाई चाऊशेस्कू रोमानिया का शासक था और उसको हमेशा ही ये डर लगा रहता था कि उसकी हत्या हो जाएगी। उसको लगता था कि उसको ओस्मोसिस से मारा जाएगा जिसमें जहर को कपड़ों की मदद से किसी के शरीर में पहुंचाया जाता है। यही वजह थी कि चाऊशेस्को हर दिन नया सूट और नए जूते पहनता था। ये ही नहीं वो एक बार पहने हुए सूट को जला भी देता था। 
 

युगांडा का प्रेसिडेंट इदी अमीन दुनिया को यह दिखाना चाहता था कि अफ्रीकी मूल के लोग अब किसी के दास नहीं हैं और यही वजह है कि वो चार सूट-बूट पहने श्वेत लोगों से खुद को कंधे पर बैठा के टहला करता था। इदिस अमीन को 'बुचर ऑफ युगांडा' भी कहा जाता है।
 

अब जब इतने सारे तानाशाहों की बात हो गई तो भला नॉर्थ कोरिया कैसे पीछे रह सकता है। खुद को नॉर्थ कोरिया का प्रधानमंत्री कहने वाले किम इल सुंग की आदत बहुत अजीब थी। जवान रहने के लिए वो 20 साल के लड़के-लड़कियों का खून चढ़वाया करता था। इतना ही नहीं उसने खुद पर एक गाना भी लिखवाया था जिसे वो नॉर्थ कोरिया के स्पेस स्टेशन में बजवाता था। उसका मकसद था कि उसकी महानता को एलियन भी सुन सकें।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree