Home Omg Oh Teri Ki Why Kate And Prince William Never Show Pda

क्यों ब्रिटेन के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट पब्लिक प्लेस में एक-दूसरे का हाथ नहीं पकड़ते?

Shivendu Shekhar/firkee.in Updated Wed, 22 Feb 2017 01:20 PM IST
विज्ञापन
ब्रिटेन
ब्रिटेन - फोटो : source/mirror.uk
विज्ञापन

विस्तार

इंग्लैंड के शाही घराने के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडिलटन के बारे में एक सवाल बहुत घूम रहा था। सवाल था कि आखिर ये कभी भी किसी पब्लिक प्लेस में हाथ पकड़ कर चलते हुए क्यों दिखाई नहीं देते? 

सवाल भी जायज। हमने भी ढूंढा तो इनकी शादी की तस्वीरों को छोड़ दें या फिर शादी के बाद जब लोगों से मिलने ये महल के सामने आए थे तो इसके सिवाय इनकी कोई ऐसी तस्वीर नहीं मिली। जिसमें कि इन्होने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा हो। दो तस्वीर और मिली एक ओलंपिक के वक़्त की और दूसरी इनके भूटान विजिट से।  

ये बात भी सच है कि ये रॉयल फैमिली के लोग हैं। इनके जीने का अपना एक तौर-तरीका होता है। लेकिन क्या इनके जीने के तौर तरीकों का कोई रूल बुक है, जो इन्हें पब्लिक में हाथ पकड़ने से रोकता हो? तो ऐसा भी नहीं है। 

'ब्यूमोंट एटिकेट, एक कंसल्टेंसी संस्था है। जो यूरोपियन और अमेरिकी एटिकेट्स में कंसल्टेशन देता है। इसकी फाउंडर हैं, मायका मिएर। उन्होंने एक अंग्रेजी मैगजीन से बात की। जिसमें उन्होंने बताया कि ऐसा कोई रॉयल रूल नहीं है जो प्रिंस और केट को पब्लिक प्लेस पर एक दूसरे का हाथ पकड़ने से या फिर एक दूसरे के लिए प्यार दिखाने से रोकता है। 

लेकिन वजह ये हो सकती है कि "जब वो किसी आधिकारिक दौरे पर इंडिया या फिर ऐसे किसी देश में जाते हैं तो प्रिंस और केट ब्रिटिश राजशाही के लिए रिप्रेजेंटेटिव होते हैं। जिसका मतलब ये हुआ कि आप एक प्रोफेशनल ड्यूटी पर होते हैं।" 

और जब आप प्रोफेशनल ड्यूटी पर हैं तो आप सिर्फ़ पति-पत्नी नहीं होते, आपको अपनी ड्यूटी पहले पूरी करनी होती है। 

है न कमाल की बात? ये रॉयल लोग सच में कितना कुछ मैनेज करके चलते हैं। एक हमारे आपके टाइप के लोग हैं कहीं भी कुछ भी कर देते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree