Home Omg Pakistani Players Face Fitness Test They Will Be Fined For Failing

पाकिस्तानी खिलाड़ियों का होगा फिटनेस टेस्ट,''निकली तोंद तो काट लेंगे सैलरी''

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Sun, 05 Jan 2020 11:42 AM IST
विज्ञापन
pakistani team
pakistani team - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम की हालत आजकल वैसे ही खस्ताहाल है। ऐसे में अपनी टीम को सुधारने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अनोखा और अजीब फरमान सुनाया है। बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए चेतावनी जारी की है कि उन्हें टीम प्रबंधन द्वारा निर्धारित फिटनेस मानकों पर खरा उतरना होगा। ऐसा नहीं करने पर उनके मासिक वेतन से 15 प्रतिशत राशि काट ली जाएगी।
पीसीबी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में छह और सात जनवरी को चार चरण में फिटनेस टेस्ट आयोजित कराया जाएगा जिसमें पाकिस्तान टीम के स्ट्रैंथ एंड कंडीशनिंग कोच यासिर मलिक खिलाड़ियों को परखेंगे।बोर्ड ने केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए चेतावनी जारी की है कि उन्हें टीम प्रबंधन द्वारा निर्धारित फिटनेस मानकों पर खरा उतरना होगा।
ऐसा नहीं करने पर उनके मासिक वेतन से 15 प्रतिशत राशि काट ली जाएगी। इतना ही नहीं, टॉप कैटेगरी वाली अपनी अनुबंध में डिमोशन भी झेल सकते हैं। बाबर आजम, सरफराज अहमद और शाहीन अफरीदी जैसे खिलाड़ी भी इस टेस्ट से गुजरेंगे। इसका मतलब है कि अगर पाकिस्तानी क्रिकेटरों की तोंद निकली तो उनकी सैलरी कटेगी।
आपको बता दें कि टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह उल हक ने सभी खिलाड़ियों के लिए फिटनेस के कड़े मापदंड तय कर दिए हैं। सिलेक्शन स्तर से ही इसे लागू कर दिया है ताकि शीर्ष स्तर पर फिट खिलाड़ी मिल सके। बता दें कि इससे पूर्व मिस्बाह राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के मिठाई और बिरयानी खाने पर पाबंदी लगा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree