Home Omg Rae Bareli Inspector Cut His Challan Under Pressure From Villagers

हेलमेट पहनिए, रखिए ट्रैफिक नियमों का ध्यान, क्योंकि दारोगा जी का भी कट गया चालान

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: Ayush Jha Updated Mon, 07 Oct 2019 11:49 AM IST
विज्ञापन
social media
social media - फोटो : दरोगा जी चालान
विज्ञापन

विस्तार

जब से नए ट्रैफिक नियम लागू हुए हैं तब से देश की सड़को पर ट्रैफिक के नए नियमों का खौफ जबरदस्त तरीके से देखने को मिल रहा है। आए दिन सोशल मीडिया पर अजीबो-गरीब चालान के किस्से और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इसी कड़ी एक नया मामला रायबरेली से सामने आया है। जहां वाहन चेकिंग के दौरान दरोगा जी को खुद ही अपना चालान काटना पड़ा। 

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस गांव में अवैध वसूली कर रही थी, जिसकी जानकारी पाकर गांव के प्रधान जब वहां पहुंचे तो दरोगा जी के सिर पर न हेलमेट था न ही उनकी गाड़ी का बीमा दस्तावेज था। यह मामला इतना गर्मा गया कि बड़ी तादाद में ग्रामीण इकट्ठा होकर दरोगा जी के खिलाफ हूटिंग करने लगे। 

मीडिया में आई खबरों की मानें तो दारोगा जी जब वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, तब वो खुद भी बिना हेलमेट पहने थे। इसके साथ ही उनकी गाड़ी का पेपर भी उनके पास मौजूद नहीं था। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने उनका विरोध किया, तो दारोगा को मजबूरन अपनी गाड़ी का चालान काटना पड़ गया।

मामला महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के कौडवा गांव का है। यहां दरोगा अशोक कुमार तैनात हैं जो वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी चालान काटने को लेकर ग्रामीणों की उनके साथ नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों के विरोध पर दरोगा को अपना चालान भी काटना पड़ा।

ऐसे में झल्लाए दरोगा जी को खुद अपना ही चालान काटना पड़ गया। वो बात अलग है कि इसके बाद उन्होंने कोतवाली से फोर्स बुलवाई और ग्रामीणों के साथ कहासुनी के दौरान हल्का बल प्रयोग भी करवाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree