Home Omg Sun Halo Amazing View Of Sun Halo Picture Viral On Social Media

Sun Halo: आसमान में सूर्य का दिखा अलग रूप, सन हॉलो के अद्भुत नजारे ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल

टीम फिरकी, नई दिल्ली Published by: ज्योति मेहरा Updated Fri, 28 Apr 2023 03:58 PM IST
सार

आज आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसके बाद से लोगों के बीच हलचल मच गई है। ऐसे में सोशल मीडिया पर सूरज की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें सूर्य के चारो ओर एक सर्किल नजर आ रहा है। इन तस्वीरों और वीडियो को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

विज्ञापन
सूर्य के चारों ओर दिखा सन हॉलो
सूर्य के चारों ओर दिखा सन हॉलो - फोटो : social media
विज्ञापन

विस्तार

Sun Halo Viral Picture On Social Media: सोशल मीडिया पर आज एक कमाल की तस्वीर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है। दरअसल, शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे सूर्य के चारों ओर एक सर्किल देखने को मिला, जो इस समय लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है। सूरज का यह नया रूप देखने के बाद हर कोई हैरान है। ऐसे में सोशल मीडिया पर हर तरफ सूर्य की इन अनोखी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि सूरज हर दिन की तरह नहीं दिख रहा है। यही कारण है कि लोग इन तस्वीरों को जमकर शेयर कर रहे हैं। 

आज आसमान में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसकी तमाम तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। हाल ही में सूर्य के चारो ओर एक सर्किल देखने को मिला है, जो बेहद अद्भुत लग रहा है। सूर्य का ऐसा नया रूप देखकर सभी दंग हैं।

देखें तस्वीर-




 












इन तस्वीरों को देखने का बाद आपके मन में भी यह सवाल आ रहा होगा कि सूर्य के चारों ओर यह गोल रौशनी आधिर क्या है? और इसके पीछे की वजद क्या है? मौसम विज्ञानियों की मानें तो यह धरती से करीब 20 हजार फीट ऊपर स्थित पतले सिरस के बादल हैं, जो छोटे बर्फ के क्रिस्टल से बने होते हैं। इन्हें सन हॉलो के नाम से जाना जाता है। दरअसल, आइस क्रिस्टल पर पड़ने वाली सूर्य की किरणों के रिफ्लेक्शन की वजह से सूर्य के चारो ओर यह घेरा बना दिखाई दिया है। हालांकि गर्मी के दिनों में बनने वाला यह सन हॉलो एक सामान्य और प्राकृतिक प्रक्रिया। इससे पहले भी 19 अप्रैल को सन हेलो देखा गया था।

इस तरह का नजारा आसमान में कभी-कभी ही देखने को मिलता है। लाखों बर्फ के क्रिस्टलों में से सूरज की रोशनी परावर्तित होते हुए जब यह अद्भुत दृश्य पैदा करती है, तो सामान्य रूप से आंखों से भी इसे देखा जा सकता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree