Home Panchayat An Open Letter To Tanmay Bhatt

सॉरी तन्मय! आप सिर्फ़ पॉपुलर हुए हैं, फेमस नहीं...

Updated Tue, 31 May 2016 11:39 AM IST
विज्ञापन
cover-tanmay
cover-tanmay
विज्ञापन

विस्तार

मिस्टर तन्मय भट्ट,
आपका स्नैपचैट वीडियो देखने से पहले मैं आपका बहुत बड़ा फैन था। आपका ‘AIB Roast’, ‘Honest Indian Series’, और ‘On Air With AIB’ मैंने बड़े चाव से देखा। मगर इस वीडियो के बाद मुझे थोड़ा अजीब-सा फील हुआ। फैन तो मैं आज भी हूं, मगर वैसा नहीं जैसा पहले हुआ करता था।   3-tanmay ऐसा नहीं है कि सचिन तेंदुलकर या लता मंगेशकर की मिमिक्री करना या स्पूफ़ करना कोई खराब बात है और यह कोई अपराध भी नहीं। मगर जो वीडियो आपने अपलोड किया वो कॉमेडी की कैटेगरी में नहीं आता। कॉमेडी और इंसल्ट (अपमान) में फ़र्क होता है। आपसे बेहतर यह बात समझ ही कौन सकता है क्योंकि आपने ही तो इंडिया का सबसे चर्चित रोस्ट किया था। उस रोस्ट के दौरान जिस भी  व्यक्ति पर बात हुई, वो सामने बैठा है। सचिन के ‘आइला’ पर जोक्स से लेकर एड्स, सब बने हैं। कई कॉमेडी शोज़ में लता मंगेशकर की भी मिमिक्री हुई है, मगर इस तरह नहीं। आपको दोनों का स्पूफ़ करना था तो उन बातों पर करते जो वो पब्लिक स्पेस में शो करते हैं। प्राइवेट लाइफ में वो जो करें, आप और हम होते कौन हैं कोई टिप्पणी करने वाले।   1-tanmay मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं कि आपने भारत रत्न सचिन और लता मंगेशकर का मज़ाक उड़ाया, मगर अफ़सोस इस बात का है कि आपने अपनी ‘कॉमेडी’ का लेवल बहुत नीचे गिरा दिया। मुझे लगता था कि पब्लिसिटी के लिए ‘चीप स्टंट्स’ का दौर अब खत्म हो गया है, मगर वो अब भी कायम है। फेसबुक-ट्विटर पर लोग आपको गरिया रहें हैं, गाली बक रहे हैं, मगर मैं ऐसा करना ज़रूरी नहीं समझता।   2-tanmay

'सॉरी टू से' तन्मय, मगर मुझे लगता था कि AIB कॉमेडी का लेवल ऊपर लेकर जाएगा, शायद आप ‘कॉमेडी का रोडीज’ बनाते हैं- ‘गाली बको हजार बेवकूफ़ देखेंगे’

तन्मय आप फ्रीडम ऑफ स्पीच और इंटरनेट की बात करते हैं। आप एडल्ट कॉमेडी के सिंबल हैं। आप सेक्स कॉमेडी को दिखाते हैं और बताते हैं, मगर शायद अब आप फ्रीडम टू इंसल्ट और डिसरेस्पेक्ट को भी प्रेजेंट करते हैं। मैं साफ कहूँ तो आपके जोक्स में ह्यूमर और कंटेट कम, सेक्सुअल टॉक और अब्यूज़ ज्यादा होता है। ये तो आप भी जानते हैं कि न सचिन और न ही लता जी, आपको कोई जवाब देंगे। ये मेरे आइकन्स या फेवरेट हैं या नहीं, वो बड़ी बात नहीं। मगर ये दो जो हैं वो सिर्फ़ 45 ही प्राप्त कर पाए हैं – ‘भारत रत्न’   4-tanmay
मैं इसे रिस्पेक्ट और देशभक्ति से कतई नहीं जोड़ रहा हूं, वर्ना अगर ऐसा होता तो मैं भी ‘भक्तों’ की तरह आप पर गालियों के तीर चलाता। मुझे इसमें दिलचस्पी नहीं। शायद अब आप यूथ आइकन नहीं।
5-tanmay

बधाई हो तन्मय, आपको वो मिल गया जो आपको चाहिए था। आपको प्राइम टाइम कवरेज, मीडिया अटेंशन, लाइक्स-डिसलाइक्स, व्यूज, फैन्स सपोटर्स, क्रिटिक्स और पॉपुलेरिटी सब मिल गया, मगर अफ़सोस दोस्त, आप पॉपुलर हुए हैं, सचिन और लता की तरह फेमस नहीं....

गुड लक
आपका फैन

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree