Home Panchayat Champions Trophy 2017 Virat Kohli Praises Yuvraj Singh After India Vs Pakistan Match

चैंपियंस ट्रॉफी: युवी ने भी नहीं सोचा होगा, कोहली ने कह दी वह बात!

Updated Mon, 05 Jun 2017 08:58 PM IST
विज्ञापन
 Champions Trophy 2017: Virat Kohli praises Yuvraj Singh after India Vs Pakistan Match
- फोटो : AP
विज्ञापन

विस्तार

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने से उत्साहित कप्तान विराट कोहली ने जीत का श्रेय मैन ऑफ द मैच रहे युवराज सिंह को दिया। विराट के मुताबिक मैच के दौरान युवराज इस तरह पाक गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे कि उनके समाने वह खुद को एक क्लब स्तर का बल्लेबाज महसूस करने लगे थे।

68 गेंद पर नाबाद 81 रन बनाकर लौटे विराट ने मैच के बात प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘युवराज ने धुआंधार धुनाई करते हुए जब महज 32 गेंदों पर 53 रन बनाए तो मुझे ऐसा लगा कि मैं उनके सामने एक क्लब स्तर का बल्लेबाज बनकर रह गया हूं।

50 रन बनाने से पहले मैं बिंदास अंदाज में खेलने की स्थिति में नहीं था। ऐसे समय में युवराज ने शानदार प्रदर्शन करके मेरे सिर से सारा दबाव हटा दिया और उन्होंने यार्कर पर भी चौके लगाए।’

 
युवराज के आउट होने के बाद ही विराट ने खुलकर खेलना शुरू किया। कोहली ने भारत की फील्डिंग पर निराशा जताते हुए कहा, ‘हमने गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन फील्डिंग में हमारे दस में से छह ही नंबर रहे। हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ बेहतर फील्डिंग करनी होगी।’ शिखर धवन और रोहित शर्मा की पीठ थपथपाते हुए कहा कि रोहित को रंग में आने में कुछ समय लगा क्योंकि वह लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे।

यह पूछने पर कि दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान के खिलाफ खेलना कितना अहम था, कोहली ने कहा, ‘हम यहां खेलने आए हैं और उसी पर फोकस है। किसी और फैसले पर बोलना मेरा काम नहीं है। आला अधिकारी उन फैसलों पर बोलेंगे। मेरी राय मायने नहीं रखती और रखनी भी नहीं चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप किसके खिलाफ  खेल रहे हैं, खिलाड़ी का काम सिर्फ खेलना होता है।’ 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree