Home Panchayat Facebook Fined Rupees 781 Crore For Misleading Eu Over Whatsapp Takeover

फेसबुक से यहां हुई चूक, 781 करोड़ का लगा जुर्माना

Updated Thu, 18 May 2017 10:11 PM IST
विज्ञापन
Facebook fined Rupees 781 crore for 'misleading' EU over WhatsApp takeover
- फोटो : demo
विज्ञापन

विस्तार

यूरोपियन यूनियन के न्यास विरोधी नियामक (एंटीट्रस्ट रेग्युलेटर) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर 110 मिलियन यूरो (781 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। यूरोपियन यूनियन ने यह जुर्माना फेसबुक द्वारा 2014 में किए गए व्हाट्सएप के अधिग्रहण पर लगाया गया। यूनियन ने जांच में पाया कि फेसबुक ने व्हाट्सएप का अधिग्रहण करते समय बहकाने वाली जानकारी दी थी। 

फेसबुक ने तब बयान जारी कर कहा था कि किसी वह अपने किसी यूजर के अकाउंट को नेमसैक प्लेटफॉर्म और व्हाट्सएप के साथ नहीं जोड़ सकता है। यूरोपियन कमीशन ने पाया कि यह जानकारी गलत थी। फेसबुक और व्हाट्सएप यूजर्स की आइडेंटिटी को जोड़ने की संभावनाएं थीं और फेसबुक के स्टाफ को इस तकनीक का पता था। फिर भी उन्होंने यह बातें छिपाईं और इस्तेमाल नहीं की। 
 

फेसबुक की ओर से अब कहा गया है कि 2014 में उसने जो जानकारी दी वह जानबूझकर नहीं थी। भूलवश ऐसा हुआ। कमीशन ने यह भी साफ किया है कि गलत जानकारी देने से व्हाट्सएप के साथ की गई उसकी डील पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कमीशन ने जो जुर्माना लगाया है वह फेसबुक के टर्नओवर का एक फीसदी है। गौरतलब है कि फेसबुक पर मंगलवार को ही डेढ़ लाख यूरो का जुर्माना लगा है। फ्रेंच डेटा वॉचडॉग ने पाया था कि  फेसबुक अपने यूजर्स का डाटा सुरक्षित नहीं रख पा रहा है और विज्ञापनदाता यूजर डाटा का इस्तेमाल कर रहे हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree