Home Panchayat Happy Anniversary Narendra Modi Saharanpur Speech

मोदी जी! सालगिरह मुबारक हो पर कृपया पिछली सरकार से बाहर आ जाएं..

Updated Thu, 26 May 2016 09:10 PM IST
विज्ञापन
ModiCP1
ModiCP1
विज्ञापन

विस्तार

भाजपा सरकार 'मोदी सरकार' के नाम से कहीं ज्यादा प्रचलित है। याद आता है कि 2014 में लोगों से अक्सर ही सुनने को मिलता था कि कांग्रेस-भाजपा को तो खूब देख लिए इस बार वोट सिर्फ़ मोदी के नाम। इस तरह का विश्वास था जनता को मोदी पर कि सारी राजनीतिक पार्टियां एक साथ खड़ी होकर भी अकेले नरेंद्र मोदी का मुकाबला नहीं कर पाईं। इसका मतलब समझते हैं मोदी जी? ये जो जन-सैलाब आपकी हर रैली को सिर-आंखों पर बिठाए रखता है, वो आपको अनन्य मानता है। इसके साथ ही आपकी अनन्य बनने की ज़िम्मेदारी खुद-ब-खुद शुरू हो जाती है। ModiCP जब जनता आपको खेवनहार मान रही है तो आप काहे पिछली सरकार-पिछली सरकार का रट लगाए रहते हैं? अरे अब बाहर भी आ जाइए। दो साल हो गए हैं आपको आए हुए। उनको पिछली सरकार के बारे में सुनना होता तो पिछली सरकार से ही सुन लेते। नहीं तो वैसे भी आरोप-प्रत्यारोप तो सभी एक-दूसरे पर करते ही रहते हैं। इसके लिए अलग से आपकी ज़रूरत थोड़े न थी। लोग आपको थोड़ा अलग मानते हैं साहब! उस अनोखेपन की कद्र कीजिए। आप तुलना कर के ही अपना काम बिगाड़ते हैं। "पिछली सरकार की बनवाई सड़कें ज़मीन पर नज़र नहीं आतीं। पिछले दो सालों में भ्रष्टाचार की कोई खबर नहीं आई। पहले भ्रष्टाचार की भरमार थी".. यही सब जानने के लिए थोड़े न आपको वोट दिया गया था। अपने काम का बखान करते नहीं थकते आप। ये करते रहिए, इतना चलता है। जनता आपके मन की बात सुन ही रही है, ये भी सुन लेगी। पर अपनी बात करने की आदत डालिए। जो सरकार पहले से ही डूबती आ रही है उसे बार-बार आप ही जीवित कर रहे हैं। Modi1 एक बात और पूछनी है आप से। इतना तो समझ आ ही रहा है कि 2017 के चुनाव की तैयारी चल रही है इसलिए ये सालगिरह समारोह सहारनपुर में ज्यादा उचित था। पर उत्तर प्रदेश को एक मुख्य मंत्री की ज़रूरत होगी जनाब! प्रधानमंत्री तो देश का होता है। आप असम से लेकर बंगाल और केरल में खूब नज़र आए, अपने दल के दूसरे लोगों को भी आगे कीजिए। केरल में आपकी पार्टी जीत जाती तो आप मंत्री बनने जाते क्या? शक्ति का विकेंद्रीकरण समझते हैं आप? ऐसा मत होने दीजिए कि पूरी पार्टी में आप ही नज़र आएं। इसके क्षणिक लाभ तो मिलेगा आपकी ख्याति को पर अगर आपको लम्बी रेस का घोड़ा बनना है तो ये रास्ता गलत है। और हां, पसीना बहुत पोंछने लगे हैं आप। सबकुछ ठीक तो है न सर? इंतेज़ाम ठीक नहीं था क्या सहारनपुर में? अरे! एक बात तो कहना ही भूल गई। सालगिरह की अनेकोंनेक शुभकामनाएं!!! :)
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree