Home Panchayat Isis Conferms That Abu Bakr Al Baghdadi Is No More

इस्लामी विज्ञान से पीएचडी करने वाला बगदादी कैसे बना सबसे खूंखार आतंकी, पढ़ें

Updated Fri, 14 Jul 2017 08:56 PM IST
विज्ञापन
ISIS conferms that Abu Bakr al-Baghdadi is no more
विज्ञापन

विस्तार

खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस की ओर से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि उसका सरगना अबू बक्र अल बगदादी मारा जा चुका है। बगदादी के मारे जाने की खबरें साल 2014 से आती रही हैं। लेकिन इस बार इस पर विश्वास करने की वजह खुद आईएस का कुबूलनामा है। दुनिया के सबसे क्रूर संगठन की नींव रखने वाले बगदादी को जानना जरूरी हो जाता है।
 
जन्म: 1971 में इराक के सामर्रा शहर में।

पूरा नाम : इब्राहिम अव्वाद इब्राहिम अली अल बद्री अल समार्रई। इसके अलावा उसे अली बदरी सामर्राई, अबू दुआ, डॉक्टर इब्राहिम, अल कर्रार, अबु बक्र अल बगदादी नाम से भी जाना जाता है।

पिता: अलबू बदरी। 

शिक्षा: इस्लामी विज्ञान (इस्लामिक कल्चर और शरीयत कानून) में मास्टर डिग्री और पीएचडी।
पहचान : आईएस में युद्ध क्षेत्र का कमांडर और टेक्नीशियन। 

- 16 मई 2010 को आईएसआईएस का मुखिया बना।
- 29 जून 2014 को इराक और सीरिया के ज्यादातर हिस्सों पर कब्जा कर खुद को मुसलमानों का खलीफा बताया। 
- 2.5 करोड़ रुपये के इनाम देने का एलान किया था अमेरिका ने बगदादी की जानकारी देने वाले को। 
-2004 में बगदादी अमेरिकी सेना के हाथ लगा और उसे बगदाद के ही कैंप बुक्का में रखा गया।
-2011 में अमेरिका ने घोषित किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी।
 

बगदादी, बगदाद के रास्ते सीरिया होते हुए साइप्रस, इस्राइल, जॉर्डन, लेबनान, फिलिस्तीन और तुर्की को मिलाकर एक इस्लामिक राज्य बनाना चाहता था। इसके बाद उसका लक्ष्य पाकिस्तान और अफगानिस्तान पर कब्जा था। उसने अपने क्षेत्र का नाम ‘द इस्लामिक स्टेट ऑफ खुरासान’ सोचा था। 

मौत की अफवाह

- 2014 में पहली बार एक हवाई हमले में बगदादी के मारे जाने की खबर आई। 
- 2015 में रेडियो ईरान ने दावा किया सीरिया के एक अस्पताल में बगदादी की मौत हो गई है।
- 2016 में अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने सेटेलाइट की मदद से सीरिया के रक्का में बम गिराया। दावा किया कि इसमें बगदादी मारा गया है।
- 2017, 11 जून को रूसी सेना ने बगदादी को मारने का दावा किया था।

आतंकी साम्राज्य
- 2003 में आतंक की दुनिया में शामिल हुआ। उस समय अमेरिका ने इराक पर हमला किया था। इससे तिलमिलाकर वह आतंकी बन गया। 
- 2500 करोड़ रुपये मोसुल के सेंट्रल बैंक से लूटे, जो दुनिया की सबसे बड़ी बैंक लूट है।
- 2014 से आईएस ने इराक और सीरिया में कहर बरपाना शुरू किया था। 

 
इन इलाकों पर है कब्जा
सीरिया के रक्का, पामयेरा, दियर इजौर, हसाक्का, एलेप्पो, हॉम्स और यारमुक इलाके के कई शहरों तथा इराक के रमादी, अनबार, तिकरित और फालुजा आईएस के कब्जे में है। हाल ही में इराकी सेना ने अमेरिकी बल के नेतृत्व में मोसुल को इस आतंकी संगठन से आजाद कराया है। 

तो अब आईएस का क्या होगा?
बगदादी की खौफनाक छवि बनाने में आईएस ने काफी निवेश किया था। ऐसे में उसका उत्तराधिकारी ढूंढना एक समस्या इसलिए हैं क्योंकि किसी और को सार्वजनिक रूप से तैयार नहीं किया गया है। उत्तराधिकारी के नाम पर आईएस में तुरंत आम राय नहीं बनी तो संगठन में अव्यवस्था फैल सकती है। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree