Home Panchayat Israel May Distroy Dawood And His Network If Pm Modi Ask

मोदी के कहने पर दाऊद को मारकर बाप का... दादा का... भाई का... सबका बदला लेगा इजरायल!

Updated Thu, 06 Jul 2017 06:28 PM IST
विज्ञापन
Dawood Israel
Dawood Israel
विज्ञापन

विस्तार

अगर दाऊद हिंदुस्तान के लिए किसी सिर दर्द की तरह है तो इजरायल उस सिर दर्द की सटीक दवा है। इजरायल की जितनी तारीफ अब तक सुनी है उसके हिसाब से तो दाऊद को निपटाना इजरायल के लिए बाएं हाथ की कानी उंगली का काम है। ...और अब तक जिस तरीके से मोदी और नेतन्याहू की दोस्ती निखर के आई है उस आधार पर कहा जा सकता है कि मोदी अगर इशारा भर कर दें तो हाफिज सईद और दाऊद को निपटाया जा सकता है।  

दाऊद को लेकर इजरायल के लिए इस कॉफिडेंस के पीछे कई किस्से हैं। इजरायल ने ऐसा करके दिखाया भी है…. गैग्स ऑफ वासेपुर पार्ट 2 के फैजल की तरह इजरायल, बाप का… दादा का… भाई का… सबका बदला ले चुका है। इजरायल के बारे में कहा जाता है कि वो अपने दुश्मन को भूलता नहीं है, फिर चाहे दुश्मन का आकार और विचार कैसा भी हो। 

साल 2010 में दुनिया की सबसे ताकतवर खुफिया एजेंसी 'मोसाद' (इजरायल ) ने हमास को हथियार भेजने वाले महमूद अल मबूह को सबसे सुरक्षित जगह सऊदी अरब में ढूंढ कर मार डाला था। उसको इस कारनामे को करने में 20 साल लग गए थे। इजरायल की नजर में 20 साल में अल मबूह की गुस्ताखी एक प्रतिशत भी कम नहीं हुई, वो 1990 में भी मबूह को मारने की कोशिश कर रहे थे और 2010 में भी, शायद इसी जज्बे की वजह से ही वो इसे मार भी पाए थे। जब इजराइल सउदी अरब में घुसकर अपने टारगेट का शिकार कर सकता है तो जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान में इजरायल को घुसने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी। 
 

इजरायल की जनता को देशभक्ति की भावना घोल के पिलाई जाती है। वहां के नियम के अनुसार देश के हर नागरिक को आर्मी का हिस्सा बनना होता है। वो खुल कर धार्मिक कट्टरवादिता की पैरवी करता है। ऐसे में वहां सरकारें बदल जाने पर देश के भीतर वैचारिक लड़ाई जन्म नहीं लेती। शायद इसी का परिणाम है कि उनके यहां देश का दुश्मन हमेशा देश का दुश्मन ही कहलाता है और कुछ भी हो जाने की संभावना जिंदा रहती है। 

वैसे तो पीएम मोदी ऐसा कोई इशारा नहीं करेंगे लेकिन एक बार फिर से दाऊद की चर्चा शुरू हो गई तो उम्मीद है कि उसे आज हिंचकियां बहुत आ रही होंगी। वैसे आज तक दाऊद का जब भी जिक्र हुआ है तब इजरायल की बात बर्बस ही निकल पड़ती है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree