Home Panchayat Japan Will Allow Emperor Akihito To Step Down The Country S First Abdication In 200 Years

200 वर्षों में पहली बार जापान का कोई सम्राट छोड़ेगा पद

Updated Fri, 09 Jun 2017 09:03 PM IST
विज्ञापन
Japan Will Allow Emperor Akihito to Step Down, the Country's First Abdication in 200 Years
विज्ञापन

विस्तार

जापान की संसद ने एक महत्वपूर्ण कानून को मंजूरी दी है, जिसके तहत वयोवृद्ध सम्राट अकिहितो अपनी इच्छा से राजगद्दी छोड़ सकते हैं। इससे वह अपने पुत्र नारूहितो के सम्राट बनने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं। संसद की ओर से मंजूरी मिलने के बाद पिछले लगभग 200 वर्षों के दौरान यह पहली बार होगा जब जापान का कोई सम्राट अपना पद छोड़ेगा। 

सम्राट अकिहितो के पद छोड़ने के बाद 57 वर्षीय राजकुमार नारूहितो अगले वर्ष के अंत तक जापान के सम्राट का पद संभाल सकते हैं। इस कानून पर शुक्रवार को बहस के बाद उच्च सदन ने अपनी मुहर लगाई। जबकि निचले सदन ने पिछले हफ्ते ही इसे मंजूरी दे दी थी। 

अब तक के पुराने कानून के अनुसार गद्दी पर बैठे सम्राट पद से इस्तीफा नहीं दे सकते थे, लेकिन अब इस नए कानून के चलते ये संभव हो गया है।

83 वर्षीय सम्राट अकिहितो कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से ग्रसित हैं। उनका हार्ट और प्रोस्टेट कैंसर का ऑपरेशन हो चुका है। पिछले साल सम्राट अकिहितो ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के कारण उनके लिए अपने कर्तव्यों का पालन करना काफी कठिन हो गया है। 

अकिहितो से पूर्व उनके पिता हिरोहितो सम्राट थे। उन्होंने जापान पर गिरे दो परमाणु बमों के घाव भरने का काम किया था। 1989 में उनकी मृत्यु के बाद अकिहितो ने यह पद संभाला, जिसके बाद मधुरभाषी सम्राट अकिहितो ने कई दशकों तक देश और विदेश में कार्य कर द्वितीय विश्व युद्ध के घावों को भरने का काम किया है। जापान में सम्राट का पद बेहद ही संवेदनशील माना जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree