Home Panchayat Kerala Hight Debards Pregnant Student From Giving Exams

माँ बनना कोई अपराध नहीं है जज साहब और न ही ये किसी के हाथ में है!

Updated Thu, 16 Jun 2016 06:50 PM IST
विज्ञापन
cover-kerala
cover-kerala
विज्ञापन

विस्तार

4-keralaवैसे तो इंडिया में कई तरह के मुकदमे और फैसले आते रहते हैं, मगर केरल हाईकोर्ट का फैसला काबिले-गौर है। जस्टिस के. विनोद चंद्रन ने अपने फैसले में दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले से असहमति जताई है जिसमें उसने कहा था मातृत्व कोई अपराध नहीं। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार प्रेग्नेंसी के कारण कम हाजिरी वाली छात्राओं को परीक्षा में शामिल होने से रोकने को मातृत्व को अपराध नहीं माना जाना चाहिए।   1-kerala हालांकि केरल हाईकोर्ट का कुछ और ही मानना हैं। कोर्ट ने कहा है कि प्रेग्नेंट होना लड़कियों या महिलाओं की व्यक्तिगत चॉईस है और प्रेग्नेंसी के कारण अटेंडेंस शॉर्ट होने पर उनके लिए अलग से नियम नहीं बनाए जा सकते। पूरा मामला कन्नूर विश्वविद्यालय का है जिसमें कोर्ट ने बीएड छात्रा जैसमिन वीजी की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे।   8-kerala जैसमिन को दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा में 45 प्रतिशत से कम हाजिरी होने के कारण शामिल करने से इनकार कर दिया था। जबकि यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार 75 प्रतिशत हाजिरी होना जरुरी है। जैसमिन दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले के आधार पर ही परीक्षा में शामिल करने की गुहार की थी। केरल हाईकोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से अहमति जताते हुए कहा है कि प्रेग्नेंसी अचानक आने वाली स्थिति नहीं है और छात्रा को अपनी प्राथमिकताएं तय करनी चाहिए थीं। प्रेग्नेंसी एक ऑप्शनल चॉईस थी और कॉलेज के फैसले को मातृत्व के अधिकारों का हनन नहीं कहा जा सकता।    

जज साहब, आपका फैसला सर्वमान्य है। हम आपकी समझ, ज्ञान, विवेक और अनुभव पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, मगर हमारी भी कुछ दलीलें हैं जज साहब, ज़रा उन पर भी गौर फरमाइये:

7-kerala

जज साहब, माँ बनना किसी के हाथ में नहीं। यह बात तो विज्ञान भी सिद्ध करता है। अब साइंस को तो शायद आप भी नहीं झुठला सकते। खैर, चलिए वो दूसरी बात मगर शायद यह किसी भी महिला के बस की बात नहीं कि वो तय कर पाए कि वो कब माँ बनेगी या कब नहीं। यदि प्रेग्नेंसी अनचाही न होती तो गर्भनिरोधक बनाने, बेचने और बढ़ावा देने की ज़रूरत ही क्या थी?   5-kerala दूसरी बात, कानून के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ऑफिस से छुट्टी मिलती है। 6 महीने की  छुट्टी की पूरी तरह से ‘छुट्टी’ नहीं कर सकते। वो उस महिला का अधिकार है, तो उसका हनन नहीं होना चाहिए। कानून ही अगर कानून को नज़रअंदाज़ करेगा, तो आम आदमी तो उसे हाथ में लेगा ही...   6-kerala इसके अलावा, एक बात और भी है। लगभग सभी स्कूल, कॉलेज और युनिवर्सिटी में उन मेडिकल कंडीशंस में रियायत मिलती है, जिनमें स्टूडेंट स्कूल अटेंड करने में असमर्थ हो। तो क्या प्रेग्नेंसी उस कैटगरी में नहीं गिनी जाती? हाँ यह माना जा सकता है कि इस कायदे में महिला की उम्र भी देखी जानी चाहिए।     9-kerala
केरल देश के सबसे ज़्यादा शिक्षित राज्यों में से है। यदि वहाँ से ऐसे अपवाद सामने आएंगे तो महिलाओं के लिए आगे बढ़ना थोड़ा कठिन होगा। मातृत्व के साथ आगे पढ़ने का चाह रखने वाली महिलाओं के प्रोत्साहन देना ज़रूरी है। आगे जो आपका फैसला है, वो सर्वमान्य है ही!!

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree