Home Panchayat Let Arjun And Pranav Play Their Game And Make Milestones

अर्जुन तेंदुलकर के चयन पर रायता न फैलाएं, जानें पूरी बात

Updated Wed, 01 Jun 2016 07:27 PM IST
विज्ञापन
cover-arjun-pranav
cover-arjun-pranav
विज्ञापन

विस्तार

प्रणव धनावड़े, हमारे ख्याल से यह पहला लड़का होगा जो बिना सिलेब्रिटी स्टेटस के सोशल मीडिया पर दो बार वायरल हुआ। हम लोगों की मेमोरी मोबाइल के एसडी कार्ड जैसी है। जब भर जाता है, तो हम कुछ फाइलें डिलीट कर देते हैं। प्रणव धनावड़े भी उसी तरह ही एक फाइल है, जो बहुत से दिमागों से निकल गई होगी।   1-pranav
प्रणव धनावड़े पेशेवर क्रिकेट इतिहास में 1000 रन की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज़ हैं। कमाल है न... जो इंसान इतिहास में अमर है वो सोशल मीडिया की हवा में बह गया।
ख़ैर, इस बार प्रणव दूसरे कारण से चर्चा में हैं। मुद्दा यह है कि सचिन तेंदुलकर के सुपुत्र अर्जुन तेंदुलकर को वेस्ट ज़ोन की अंडर-16 टीम को टीम में सिलेक्ट कर लिया गया और प्रणव को नहीं। 2-arjun

क्यों? क्योंकि भईया अर्जुन के नाम के पीछे ‘तेंदुलकर’ लगा है। एक तो मुझे यह समझ नहीं आता कि ये क्रिकेट टीम है या कांग्रेस पार्टी, जो आपकी सिलेक्शन आपकी औकात डिसाइड करती है।

7-arjun

ख़ैर जो भी हो, मैं अर्जुन का पक्ष नहीं लूंगा और न ही प्रणव को सपोर्ट करूंगा। मैं तो उसे ढूंढ रहा हूं, जिसने इस बात का बतंगड़ बनाया है। अरे भाई, 16 साल के लड़कों का करियर अभी शुरु भी नहीं हुआ और हम कंपेयर करने पर उतर आए। अब कल को चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल भुवनेश्वर कुमार को इसलिए बाहर कर दें कि उसने सेंचुरी नहीं बनाई या शिखर धवन को इसलिए आराम दिया जाए कि उसने नाज़ुक मौके पर विकेट नहीं लिया, तो यह बेमानी होगी।
4-pranav
भुवनेश्वर गेंदबाज़ और शिखर बैट्समैन। अगर वो अपने रोल में अनफिट हों, तो वो टीम पर भार हैं। इसी तरह प्रणव एक स्पेशलिस्ट बैट्समैन हैं और अर्जुन एक बॉलिंग ऑलराउंडर। टीम के हिसाब से कहें तो मेरे ख्याल से अर्जुन ‘जेम्स फॉक्नर’ हैं और प्रणव ‘ऐरॉन फिन्च’... अब ऐसे में वो अपने रोल में फिट न बैठें तो आप बनाइए। 3-arjun
दूसरी बात, जब भी कोई टीम बनती है वो रोल के हिसाब से बनती है। 15 की टीम में सभी बल्लेबाज़ नहीं होते। हर कोई एबी डीविलियर्स, क्रिसे गेल, विराट कोहली नहीं खरीदता। टीम का एक बैलेंस होता है जिसमें बैटिंग-बॉलिंग एक अलावा बॉलिंग हैंड, बॉलिंग स्टाइल, ऑलराउंडर, फिनिशर, एंकर जैसे रोल भी देखने पड़ते हैं।
6-pranav
जो लोग इस बात पर हंगामा और बवाल करते हैं वो एकदम उन सांसदों की तरह बिहेव करते हैं, जिनको लगता है कि वो जो बोल रहें हैं वो सही और किसी की सुननी ही नहीं। अर्जुन और प्रणव का भविष्य सुनहरा हो यह सब चाहते हैं मगर इसके लिए दोनों को क्रिकेट खेलना है, पॉलिटिक्स नहीं। दोनों ने जो भी परफॉर्म किया वो दुनिया के सामने है। प्रणव की सिर्फ़ एक इनिंग्स उन्हे टीम में जगह नहीं दिला सकती। इरफान पठान ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘हैट-ट्रिक’ ली थी, आज वो टीम से बाहर हैं, युवराज इंडिया को तीन वर्ल्ड कप जिता चुके हैं, मगर आज वो अंतिम 11 में नहीं हैं। पब्लिक स्पेस में आपकी परफॉर्मेंस बोलती है, सरनेम नहीं... 5-arjun

सचिन अमीर हैं, सुपरस्टार हैं.. वो अर्जुन को हर सुविधा दिला सकते हैं। और क्यों न दिलाए जी, हमारे पेरेंट्स ने भी अपनी हैसियत के अनुसार हर चीज़ मुहैया करवाई तो सचिन तेंदुलकर क्यों न करें? सचिन अर्जुन को ट्रेनिंग दिला सकते हैं, उन्हें ज़बरदस्ती दूसरा सचिन नहीं बना सकते।

8-pranav

प्लीज़, सोशल मीडिया पर वो ‘आंटियां’ मत बनो, जो धूप सेंकते हुए पड़ोस के बच्चों पर कमेंट करती हैं। किसी को भी, किसी से कंपेयर न करो। प्रणव को अर्जुन से और अर्जुन को प्रणव से कंपेयर न करो, समझे? अभी उन्हें खेलने दो, ज़रूरी नहीं न कि हर तेंदुलकर 16 साल की उम्र में डेब्यू करे और 16 साल में डेब्यू करने वाला सचिन ही हो...

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree