Home Panchayat Lots Of Messages On Whatsapp Group Causes Irritation

इस ग्रुपबाजी को रोका नहीं गया तो व्हाट्सएप से तौबा कर लेगें लोग!

Updated Mon, 31 Jul 2017 08:25 PM IST
विज्ञापन
whatsapp Group
whatsapp Group
विज्ञापन

विस्तार

इसको 10 लोगों को शेयर नहीं किया तो बुरी खबर आएगी…. मार्केट में नया है... हम ग्रुप में जब भी आते हैं धमाल मचा कर जाते हैं…. ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सरकार हिल जाए। ये वही मैसेज हैं जिनके लिए दिमाग का दही नाम का मुहावरा बनाया गया था। जिस व्हाट्सएप का नाम सुनकर दिल कभी बाग-बाग हो जाया करता था। आजकल उसी व्हाट्सएप को खोलते ही दिमाग भन्ना जाता है। 

व्हाट्सएप के लिए दिल और दिमाग की इस खिन्नता का सबसे बड़ा कारण है बेलगाम ग्रुपबाजी। इतने तो जीवन में रंग नहीं जितने व्हाट्एस पर गुप्स हैं। एक ग्रुप...दोस्तों का, एक दफ्तर वालों का, एक बचपन के स्कूल के दोस्तों का... तो एक ग्रुप दोस्तों के बीच करीबी दोस्तों का। परिवार का एक अलग ग्रुप होता है। इसके अलावा मोहल्लें, कॉलोनी और सोसाइटी के ग्रुप अभी बचा ही है। आजकल तो बच्चों के स्कूल वालों का ग्रुप भी बना हुआ है।

मतलब... एक मोबाइल नंबर इतने ग्रुपों से घिरा होता है कि मोबाइल का डाटा पैक ऑन करते ही टनटनाते हुए एक साथ एक-आध हजार मैसेज ठीक वैसे ही आ जाते हैं जैसे बाहुबली फिल्म में भल्लारदेव के इशारे से नकली राक्षसों पर तीरों की बारिश हुई थी। किसी का भी फोन उठा कर देखिए, आपको 4-6 ग्रुप ऐसे मिल जाएंगे जिस पर सैकड़ों मैसेज बिना पढ़ें ओंघा रहे होंगे।  

 
जितनी तेजी से लोगों को व्हाट्सएप से इश्क हुआ था अब उतनी ही तेजी के साथ इससे बेरुखी होती जा रही है। हर ग्रुप में एक ही मैसेज 5-5 बार ठेले गए होते हैं, इन सबके बीच काम का मैसेज मिस हो जाता है सो अलग, इसलिए काम की बात करने के लिए लोग व्हाट्सएप से ज्यादा दूसरे मीडियम को प्रीफर करने लगे हैं।

जुकरबर्ग साहब शायद खुद व्हाट्सएप के इंडिया वाले एपलीकेशन वर्जन का इस्तेमाल नहीं करते हैं, नहीं तो अब तक न जाने कितने ग्रुप से लेफ्ट मार चुके होते। ग्रुप में जबरन जोड़े जाने वालों पर केस कर दिया होता। और तो और एक ही मैसेज अठहत्तर बार पढ़कर हाथ की नस काटने के लिए 1 रुपये वाला ब्लेड ढूंढ लिया होता। 

वक्त रहते उन तक इस जानकारी को पहुंचाना होगी, इन ग्रुप बाजों का इलाज ढूंढना होगा नहीं तो लोग व्हाट्सएप का त्यागकर फिर एसएमएस वाले दौर में पहुंच जाएंगे। इसलिए इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बात फेसबुक वाले जुकरर्बग साहब तक हमारी अपील पहुंचे। वो समझे कि जिस व्हाट्एसएप को मजे के लिए लिए बनाया था वो सजा बन चुका है। 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree