Home Panchayat Mcd Requires Monkeys Catchers Advertisement Goes Viral

बंदर के अंदर गमों का समंदर, कुछ कह रहा है सर जी, पढ़ लीजिए

puja mehrotra Updated Sat, 12 Aug 2017 11:52 AM IST
विज्ञापन
 MCD requires monkeys catchers, advertisement goes viral
विज्ञापन

विस्तार

हाल ही मैं दिल्ली नगर निगम ने अखबार में बंदरों को पकड़ने वाले योग्य उम्मीदवार के लिए इश्तेहार निकाला, लेकिन अब तक किसी ने मंकी कैचर के पद के लिए आवेदन नहीं किया है। यह खबर बंदरों को भी पता चल गई। बंदरों के कक्का... 'बजरंगी' के अंदर गमों का समंदर उफना गया और अपनी व्यथा सर जी को सुना डाली। आप भी सुनिए।

बजरंगबली की कसम, 

मैं पहले बहुत तदुरुस्त और खुश मिजाज हुआ करता था। दिन भर कभी आम तो कभी नीम के पेड़ पर उछल कूद करता था। जी भरके केले खाता था। जामुन और बेर से नाश्ता होता था। खा खाके पेट भरा रहता था। अब केवल जज्बात रह गए हैं। सारी बातें बेमानी हो चली हैं। 

सर जी आपके लोगों ने हमारे हरे भरे जंगलों को कंकरीट के जंगलों में बदल दिया है। हमारे आम, केले, पपीते सब आपने हजम कर लिए हैं। अब हम जाएं तो कहां जाएं। करें तो क्या करें। ले देकर एक ही रास्ता बचता है और रास्ता शहर की ओर जाता है। क्यों कि हमारे सारे फल-फूल शहर की ओर ले जाए गए हैं। 

अब जब हम यहां आए को लोग डंडा लेके खड़े हैं। मजबूरन हमें कभी रेलवे स्टेशनों की छतों को कभी बस अड्डों को ही अपना बसेरा बनाना पड़ता है। लेकिन सर जी को बंदर पसंद नहीं है। हमें धर दबोचने के लिए अखबार में इश्तेहार दे रहे हैं। वो तो बजरंगबली की कृपा रही कि कोई आदमी ही नहीं मिला इस 'झपट्टामार' नौकरी के लिए। 

अरे भई, पकड़ना है तो ढिंचैक पूजा का पकड़ो। जिसके सुरूर में बच्चों ने घरवालों का जीना हराम कर दिया है।

दिल्ली की बसों और मेट्रो में फिरते मनचलों को पकड़ो जो दिन दहाड़े वारदातों को अंजाम देकर निकल लेते हैं।

उन घूसखोरों को पकड़ो, जो जनता को लूट लूटकर खा रहे हैं और डकार भी नहीं ले रहे हैं। 

अरे उन बिचौलियों और दलालों को पकड़ो जिनकी वजह से महंगाई डायन फुनफुनाए जा रही है। 

प्राइवेट स्कूलों के मालिकों को पकड़ो जो शिक्षा के नाम पर महंगाई का काला कारोबार चला रहे हैं। 

उन डॉक्टरों को भी पकड़ों जो अब भगवान नहीं, राक्षस हो गए हैं और जनता को इलाज के नाम पर और बीमार कर रहे हैं। 

अरे भई, उन मिलावट खोरों को पकड़ों जो खाने के नाम पर आपके मुंह में जहर का निवाला ठूस रहे हैं।

...और उनको तो जरूर पकड़ों जिन्होंने जंगलों को काट काटकर श्मशान बनाया है। 

पर्यावरण को जहरीले धुएं से सराबोर करने वालों और पॉलीथीन और शराब बनाने वालों को पकड़ो। भ्रष्टाचारी खादीधारियों को पकड़ो और सबसे पहले अपने इंसानी अहंकार के पकड़ो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree