Home Panchayat Mukesh Ambani Leads Forbes List Of Global Game Changers

फोर्ब्स तक पहुंची जियो की धमक, मुकेश अंबानी 'पासा पलटने वालों' में नंबर एक कारोबारी

Updated Wed, 17 May 2017 06:04 PM IST
विज्ञापन
Mukesh Ambani leads Forbes list of Global Game Changers
- फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार

उन्हें रिस्क लेना बखूबी आता है और कर्मठता उन्हें विरासत में मिली है। उनके एक कदम ने भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री में उथल-पुथल मचा दी और जो कंपनियां अपनी सेवाओं के एवज में ग्राहकों से मनमानी कीमतें वसूल रही थीं, उनकी की अक्ल ठिकाने लगा दी। मुकेश अंबानी के 'जियो' की धमक फोर्ब्स तक पहुंची है और वह अब पासा पलटने वाले यानी गेम चेंजर कारोबारियों की फेहरिस्त में नंबर एक पर काबिज हो गए हैं।

पत्रिका की पासा पलटने वाली सूची में उन 25 ‘साहसी व्यवसायियों’ को शामिल किया गया है, जिन्होंने करोड़ों लोगों के जीवन को अपनी सेवाओं से प्रभावित किया है। 

पत्रिका में लिखा गया है कि ये व्यवसायी न तो चुप बैठ सकते हैं और न ही यथास्थिति से संतुष्ट, बल्कि हमेशा अपने उद्योग धंधों में कुछ नया करते रहते हैं, जिससे दुनियाभर में करोड़ों लोगों के जीवन में बदलाव आता है। 
 

60 वर्षीय मुकेश अंबानी इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचे हैं। भारत में आम लोगों तक इंटरनेट को पहुंचाने के पासा पलटने वाले उनके प्रयासों के लिये उन्हें सूची में यह स्थान मिला है।

फोर्ब्स ने लिखा है, ‘तेल एवं गैस क्षेत्र के प्रमुख उद्योगपति ने देश के दूरसंचार बाजार में जोरदार ढंग से प्रवेश किया। उन्होंने (मुकेश अबानी) काफी सस्ते दाम पर लोगों को तेज इंटरनेट उपलब्ध कराया और छह महीने में ही 10 करोड़ ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा। इससे दूरसंचार बाजार में सुदृढ़ीकरण की लहर सी चल पड़ी।’

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree