Home Panchayat No Water Hence No Marriage At This Village In Madhya Pradesh

जमीन ही नहीं, यहां पानी बिन सूख रहे हैं रिश्ते!

Updated Thu, 11 May 2017 10:33 PM IST
विज्ञापन
No water, hence no marriage at this village in Madhya Pradesh
विज्ञापन

विस्तार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में पानी की कमी युवाओं की शादी में रुकावट बनती नजर आ रही है। मीडिया खबरों के मुताबिक युवकों को कोई भी अपनी बेटियों का हाथ नहीं देना चाहता है। जिले के बक्सवाह गांव निवासी एक व्यक्ति अनुसार हाल ही में पहले से तय एक शादी को इलाके में पानी की गंभीर समस्या के कारण रद्द कर दिया गया। कोई भी अपनी बेटियों की शादी गांव के युवकों से करने को तैयार नहीं है?

इस गांव के लोगों को पानी के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। एक हजार की आबादी वाले इस गांव में जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गई है। ग्रामीणों को पानी के लिए कोसों दूर जाना पड़ता है। पहले यहां दो चापाकल थे, वह भी अब सूख चुके हैं। पानी की समस्या के कारण गांव के जसु अहरिवार के बेटे की शादी रद्द कर दी गई। अहिरवार ने बताया कि लड़की वालों को लड़का और हमारा परिवार दोनों बहुत पसंद थे, लेकिन पानी की गंभीर समस्या की वजह से शादी नहीं हो पाई। 

पंचायत प्रमुख राजेश प्रजापति ने जल संकट के लिए राज्य सरकार की नीतियों को कसूरवार ठहराया। साथ ही इलाके में तेजी से गिरते जलस्तर का उल्लेख करते हुए महत्वपूर्ण कारण भी बताए। उन्होंने बताया कि यह पहाड़ी क्षेत्र पहले से ही सूखा क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। माना जा रहा है कि पानी की समस्या के कारण यहां के युवकों की शादी में रुकावटें पैदा हो रही हैं। हम इसका ध्यान रखेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पानी की गंभीर समस्या का समाधान हो और यहां के लोग यहीं रह कर सुखी जीवन व्यतीत करें।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree