Home Panchayat Pcb Insults Pakistan Women Cricketers As They Return Home

पाक महिला क्रिकेट टीम विश्वकप से हुई बाहर तो पापा को आना पड़ा एयरपोर्ट लेने!

Updated Wed, 19 Jul 2017 05:53 PM IST
विज्ञापन
 PCB insults Pakistan women cricketers as they return home
- फोटो : the nation
विज्ञापन

विस्तार

पाकिस्तान में महिलाओं की बेकद्री कोई नई बात नहीं है। खाने-पहनने-ओढ़ने को लेकर भी पड़ोसी मुल्क में महिलाओं की किरकिरी हो जाती है। यहां तक की पाकिस्तान की संसद तक में महिला सांसदों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार की खबरें आती रही हैं। अब अनदेखी और दुर्व्यहार का दंश पाक क्रिकेट महिला टीम झेल रही है।

यह मुल्क अपने देश की महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से खौर खाए बैठा है। आलम यह है कि महिला क्रिकेट टीम विश्वकप से बाहर हुई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई भी महिला टीम के घर लौटने पर उन्हें लेने तक नहीं गया। एक महिला खिलाड़ी के पापा आए और उसे मोटर साइकिल पर बैठाकर ले गए। बाइक पर ट्रिपलिंग वाली तस्वीर अब वायरल हो रही है। 

हालांकि पुरुष खिलाड़ियों के साथ पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है। वे हारे या जीतें, लेकिन महिलाओं के साथ इस तरह का बुरा बर्ताव दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा है।
 

इंग्लैंड में खेले जा रहे महिला विश्व कप में पाकिस्तान की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पाक टीम ने सात मैच खेले और सभी हारे। टीम का निराशाजनक प्रदर्शन पाक अधिकारियों पर इस कदर हावी होगा कि उन्हें आधारभूत सुविधाओं से भी महरूम होना पड़ेगा, यह शायद महिला खिलाड़ियों यह सोचा नहीं होगा। 

मीडिया खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड महिला टीम में बड़े बदलाव करने जा रहा है। साना मीर को कप्तान के पद से हटाया जा सकता है। महिला टीम के लिए कोच का काम कर रहीं सबीह अजहर पर भी बर्खीस्तगी की गाज गिर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन शहरयार एम खान महिला खिलाड़ियों और मैनेमेंट से खासे नाराज चल रहे हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree