Home Panchayat Sachin Tendulkar Receives Blessings From Pm Narendra Modi For Upcoming Biopic

पीएम मोदी ने सचिन तेंदुलकर से कहा कुछ ऐसा कि गदगद हो गए, यहां पढ़ें

Updated Fri, 19 May 2017 09:00 PM IST
विज्ञापन
Sachin Tendulkar Receives Blessings From PM Narendra Modi for upcoming biopic
विज्ञापन

विस्तार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस भेंट के बाद सचिन ने ट्वीट किया- 'माननीय प्रधानमंत्री को फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' को लेकर अवगत कराया और उनका आशीर्वाद लिया। प्रेरणादायी संदेश ‘जो खेले, वही खिले’ के लिए नरेंद्र मोदी जी आपका आभार।' इस मुलाकात के दौरान सचिन की पत्नी अंजलि भी उनके साथ थीं। 

पूर्व क्रिकेटर के करीबी सूत्र ने इस भेंट को लेकर बताया, 'सचिन ने फिल्म के अहम पहलुओं पर चर्चा की। माननीय प्रधानमंत्री ने इसकी सराहना की और सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। ‘उन्होंने कहा कि सचिन की कहानी बच्चों सहित कई को प्रेरित करेगी कि किस तरह से चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ा जाता है और सफलता हासिल की जाती है।' वहीं अपनी बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ की बाबत सचिन ने बताया कि इसमें उनकी जिंदगी के कई बेहद अनकहे और अनछुए पहलू देखने को मिलेंगे।
 

 

उन्होंने कहा, फिल्म में मेरी मां यह बताती दिखेंगी कि मैं बचपन में कैसा था। मेरे दोनों भाई, मेरी बहन भी इसमें नजर आएंगी...मेरी पत्नी अंजलि हमारे रिश्ते पर थोड़ा बहुत ही सही पर कुछ नया बताती नजर आएंगी। साथ ही हमारे कुछ बेहद खास निजी वीडियो भी फिल्म में दिखाए जाएंगे जो अब तक केवल घर की चहारदीवारों में ही थे।

सचिन ने कहा, 'सिनेमा हॉल से निकलते समय दर्शक यह जरूर कहेंगे कि हमने सचिन को लेकर ऐसी कल्पना ही नहीं की थी।'

बता दें कि रवि भगचंदका निर्मित और ब्रिटिश निर्देशक जेम्स एरस्किन की यह फिल्म 26 मई को हिंदी के अलावा अंग्रेजी, तेलुगु, तमिल और मराठी में रिलीज होगी। इसमें संगीत ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने दिया है और फिल्म की पटकथा लेखक शिवकुमार अनंथ, जेम्स एरस्किन ने लिखी है। फिल्म में भारतीय पूर्व एक दिवसीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी नजर आएंगे।



विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree