Home Panchayat Satire On Tomato Price Hike In Indian Market Reference Of Women S Cricket World Cup

शतकवीर टमाटर के बाद शिमला मिर्च का शानदार प्रदर्शन, क्या आपने देखा सब्जी क्रिकेट का ये स्कोर कार्ड?

Updated Sun, 23 Jul 2017 12:02 PM IST
विज्ञापन
Tomato
Tomato
विज्ञापन

विस्तार

हिंदुस्तान में जब क्रिकेट की खुमारी चढ़ती है तो बड़े-बड़े त्योहारों और उत्सवों का रंग फीका पड़ जाता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, चाय के ठियों से लेकर चौराहों तक… सिर्फ क्रिकेट ही क्रिकेट होता है। खाने में क्रिकेट, गाने में क्रिकेट और बजाने में भी क्रिकेट ही खेला जाता है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्वकप 2017 के फाइनल में पहुंचने के बाद फिर से क्रिकेट का माहौल बन चुका है, इसकी खुमारी सब्जियों पर भी देखने को मिली, आईए देखते हैं सब्जी के बाजार से क्रिकेट का स्कोर कार्ड। 

ओपनर आलू-प्याज को सस्ते में निपटाने के बाद आंटी के झोले में उत्साह था, रणनीति के मुताबिक सब्जी मंडी की लिसलिसी क्रीज पर टमाटर और हरी सब्जियों को भी सस्ते में निपटाकर अपने ही पुराने रिकार्ड को ध्वस्त किया जाएगा, इधर क्रीज पर मौजूद टमाटर और शिमला भी लगातार अपनी बढ़ते के प्रयास में लगे हुए थे। शुरुआती कसी हुई गेंदबाजी और शानदार फिल्डिंग के बाद टमाटर और शिमला अब क्रीज पर जम चुके हैं।  

 
दाएं हाथ से माथे पर टपकते पसीने को अपने पल्लू से पोछते हुए उपभोक्ता आंटी… गेंदबाजी के लिए तैयार… आंटी ने नई दुकान की ओर रुख किया, और तेजी से सब्जी वाले से पूछा- भईया टमाटर कैसे दिए,  फटी आवाज में रेहड़ी वाले ने लगाई आवाज… लाल-लाल टमाटर सिर्फ 120 रुपये में…

ओेवर की पहली ही गेंद में निराश आंटी ने शतकवीर टमाटर को झुंझलाहट भरी निगाहों से घूरा और बुदबुदाते हुए अगली दुकान की ओर रुख किया।  टमाटर की लालिमा का बदला आंटी, हरी-हरी शिमला मिर्चों से लेना चाहती है नए प्रयास के साथ आंटी ने शिमला मिर्च को अप्रोच किया, लेकिन ये क्या शिमला मिर्च ने आगे बढ़कर बात को बाउंड्री लाइन से बाहर कर दिया और स्कोर बोर्ड पर अपने नाम के आगे 80 रुपये लिख डाला। 

लगातार 2 प्रयासों के बाद आंटी का मनोबल काफी नीचे है, टमाटर और शिमला के बुलंद हौसले को देखते हुए उपभोक्ता आंटी ने फिल्डिंग में बड़ा बदलाव किया। टमाटर चाट और चाउमीन का प्लान कैंसल करते हुए धनिया की चटनी के साथ आलू के पराठों को डिनर और लंच की जगह पर रिप्लेस किया।

 
आंटी एक बार फिर, तेजी से धनिया की ओर लपकी, लेकिन दस रुपये के नोट के बदले सिर्फ धनिया की खूशबू से उनका मूड ऑफ हो गया… दोबारा प्रयास किया तो एक बार फिर मिस फिल्डिंग का शिकार हुईं और धनिया अपने मंहगे स्कोर कार्ड को दिखा कर इतराती हुई दिखाई दी। 

अब आंटी बिल्कुल निराश, मैदान छोड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं, टमाटर और शिमला मिर्च के इस परफॉर्मेंस को देखने के बाद उन्हें अंदाजा हो चुका था कि भिंडी और परवल भी तेजी से रन बटोर सकते हैं। लिहाजा पैर में मोच का बहाना लेकर आंटी ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। हिस्से में आए आलू और प्याज के साथ, फिसड्डी लौकी और टिंडे देखकर आंटी खासी निराश… आंटी ने ऑटो न लेकर पैदल ही घर जाने का फैसला किया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree