Home Panchayat Satire Pakistan Could Not Stop His Law Minister S Resignation And Wants Kashmir

अपने मंत्री का इस्तीफा बचा नहीं पाए... और कश्मीर लेंगे! अरे, अब छोड़ भी दो बाल हठ

Updated Mon, 27 Nov 2017 02:00 PM IST
विज्ञापन
Satire: Pakistan could not stop his Law Minister's resignation and wants Kashmir
- फोटो : Hindustan Times
विज्ञापन

विस्तार

बच्चा जब पैदा होता है तो एक फीचर उसमें इनबिल्ट ही आता है। चीजों को पाने जिद का। जिसे लोग बाल हठ भी कहते हैं। समय के साथ यह फीचर फीका पड़ने लगता है और जवान होते-होते लगभग खत्म हो जाता है। लेकिन कुछ लोग होते हैं जो उम्र से तो बूढ़े हो जाते, लेकिन बाल हठ करना नहीं भूलते। उन्हें यह भी पता होता है कि वह चीज उन्हें नहीं मिलेगी जो वे मांग रहे हैं। जैसे कि पाकिस्तान कश्मीर का राग अलापता आ रहा और अलाप रहा है। इसे पाकिस्तान की बाल हठ कह सकते हैं। 

बचपना होना ठीक है, किसी किसी में ताउम्र थोड़ा बहुत बचपना रहता है, लेकिन मूर्ख नहीं होना चाहिए। जैसे कि पाकिस्तान आजकल अपनी मूर्खता का परिचय दे रहा है। कहने को पाक चुनी हुई सरकार चला रहा है, हलांकि जो मिया चुने गए थे, वो भ्रष्टाचार में नप गए और उनकी जगह कुछ महीनों के लिए दूसरे मिया आ गए। लेकिन कोई इन्हें समझाए के पद पर आदमी बदलने से होशियारी नहीं आती, वह आती है, चिंतन-मनन करने से दिमाग का सदउपयोग करने से। मतलब कश्मीर के नाम पर आंखें तरेरने वाला पाकिस्तान कुछ कट्टरपंथियों की वजह से अपने कानून मंत्री जाहिद हामिद का इस्तीफा नहीं रोक सका। हामिद कट्टरपंथियों की बेहूदा प्रदर्शन की बलि चढ़ गए।  

हामिद तो इस्तीफा महज इसलिए देना पड़ा क्यों कि उन्होंने कुछ सुझाव दिया था। सुझाव मंत्रीपद की शपथ में बदलाव के लिए। लेकिन उनका यह सुझाव कट्टरपंथियों को ईशनिंद समझ में आया और वे लगे विरोध प्रदर्शन करने। पिछले 11 दिनों से हामिद के खिलाफ कट्टरपंथी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस्लामाबाद में तो कट्टरपंथियों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो उठा और 6 लोगों की मौत हो गई। 200 के करीब लोग घायल भी हुए थे। 

यही नहीं, पाकिस्तान के कट्टरपंथी इस्लामिक समूह तहरीक-ए-लबैक, तहरीक-ए-खत्म-ए-नबूवत और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) के करीब दो हजार कार्यकर्ताओं ने दो हफ्ते से ज्यादा समय से इस्लामाबाद एक्सप्रेसवे और मुरी को जाम कर रखा था। ये सड़क इस्लामाबाद को इसके एकमात्र हवाईअड्डे और सेना के गढ़ रावलपिंडी को जोड़ती है।

जो पाकिस्तान अपने कानून मंत्री की कुर्सी नहीं बचा पाता, वह भारत को आए दिन गीदड़ भभकी देता है। मुल्क में अब तक एक भी प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया। सेना का जब मन कर जाए, तख्तापलट कर देती है। खूंखार आतंकी हाफिज सईद को पाक सरकार महीने भर से ज्यादा नजरबंद नहीं रख पाती है। लेकिन कश्मीर चाहिए इन्हें। भारत से ये जंग जीतेंगे! अरे, पाकिस्तान अब तो छोड़ दो ये बाल हठ! दुनिया के सामने तुम बेनकाब हो गए हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree