Home Panchayat See What Shocking Answers People Are Giving On Asking Will They Marry A Rape Survivor

ये लड़की लोगों से पूछ रही है कि क्या वो एक 'रेप सर्वाइवर' से शादी करेंगे?

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Tue, 07 Feb 2017 03:04 PM IST
विज्ञापन
s
s - फोटो : videograb
विज्ञापन

विस्तार


इस देश में आज भी रेप को इज्ज़त से जोड़ कर देखा जाता है। हम आज भी 'रेप विक्टिम/पीड़िता' जैसे शब्दों को इस्तेमाल करते हैं। दिक्कत ये है कि हम सदियों से चली आ रही बातों को बिना कुछ सोचे-समझे अपने कंधों पर ढोते चले जाते हैं और उसे नाम देते हैं 'संस्कारों' का। इन सो कॉल्ड संस्कारों के बोझ तले हम इतना दब जाते हैं कि हम ये तो भूल ही जाते हैं कि इनमें से कुछ बातें निहायत बेतुकी होती हैं।

हमारी सोच पर हमारे परिवार, पढ़ाई और दोस्तों का बहुत असर पड़ता है और यही कारण है कि हर व्यक्ति की सोच उसके दोस्तों और परिवार से मेल खाए, ये ज़रूरी नहीं है। रेप को लेकर आप क्या विचार रखते हैं ये तो हमें नहीं पता लेकिन हम ये ज़रूर समझते हैं कि आप इसे एक जघन्य अपराध मानते होंगे। 
 


इन लड़कों के जवाब सुनकर यकीनन एक आस बंधती नज़र आती है। अगर सारे लड़के इन्हीं जैसे हों तो शायद भविष्य में कभी ऐसे सवाल पूछने की नौबत ही न आए। आज भी रेप के पीछे मर्दानगी और शक्ति प्रदर्शन की भावना छिपी होती है। लोग ऐसा सिर्फ़ ये दिखाने के लिए करते हैं कि औरत को हर वो बात माननी होगी जो उससे कहा जाएगा वरना उसका हश्र बेहद बुरा होगा।

इस मानसिकता को समझना बहुत ज़रूरी है। ये तो मुंबई शहर था और ज़्यादातर लड़के काम काजी और पढ़े लिखे थे। ये भी ज़रूरी नहीं कि हर पढ़ा लिखा इंसान संवेदनशील हो, उसके मुक़ाबले में एक अनपढ़ व्यक्ति भी संवेदनशील हो सकता है। अगर यही सवाल छोटे शहरों, गांव आदि में पूछा जाए या किसी बड़े शहर के हर एक व्यक्ति से पूछा जाए तो आपको क्या लगता है जवाब क्या होगा?

जवाब आपको भी पता है और हमें भी, तो बस ज़रूरत है कि ऐसा माहौल तैयार किया जाए, जहां हर कोई इतना संवेदनशील हो  कि ये अपराध हो ही न और सभी का जवाब इन लड़कों जैसा ही हो।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree