Home Panchayat Sona Mohapatra On Tvf Issue

क्यों महिलाएं शोषण के खिलाफ़ आवाज़ नहीं उठा पातीं: सोना मोहापात्रा

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 18 Mar 2017 03:35 PM IST
विज्ञापन
women protesting
women protesting - फोटो : The Huffington post
विज्ञापन

विस्तार


टीवीएफ़ के सीईओ अरुनाभ कुमार पर मॉलेस्टेशन के जो आरोप लगे हैं उसपर सोना मोहापात्रा ने एक बहुत अहम बात कही है। उन्होंने अपने एफ़बी पोस्ट में वो सब कुछ लिखा जो इस केस की तस्वीर और अधिक साफ़ कर देता है। इस पोस्ट में वो बता रही हैं कि आखिर क्यों भारत में कोई महिला शोषण के खिलाफ़ आवाज़ उठाने से डरती है।

सबसे पहले वो कहती हैं कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते हमें टीवीएफ़ के लिए कोई राय नहीं बनानी चाहिए। वो कहती हैं कि इस बात के सामने आने के काफ़ी समय पहले से टीवीएफ़ में महिलाओं के शोषण की ख़बरें मुंबई में व्हाट्सऐप के माध्यम से आती रही हैं। वो कहती हैं कि भारत में महिलाओं के लिए आवाज़ उठाना आसान नहीं है।
 

ये बात सिर्फ़ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि हर उस व्यक्ति पर लागू होती है जो आर्थिक रूप से कमज़ोर है या उसके पास किसी तरह की शक्ति नहीं है। शक्ति जिससे वो शासन और कानून व्यवस्था पर राज कर सके। वो कहती हैं कि कोई महिला अपने साथ हुए शोषण के बारे में इसलिए नहीं कहती क्योंकि उसे डर होता है कि ऐसा करने के बाद उसके साथ क्या होगा। 

टीवीएफ़ पर जितनी भी लड़कियों ने आरोप लगाएं हैं उनमें से केवल 2 या तीन लड़कियां खुलकर सामने आई हैं वहीं ज़्यादातर ने अपना नाम बताने से इनकार कर दिया है। सोना कहती हैं कि आपको क्या लगता है अगर वो लड़कियां अपना नाम बता देंगी तो कोई उनको इस इंडस्ट्री में काम देगा? सोना ने एक बिल्कुल वाजिब सवाल पूछा है।
 

इसके बाद सोना ने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे जब उन्होंने आईआईटी वाला पोस्ट किया था तो उसके बाद से उनके साथ बुरा व्यवहार हो रहा है। वो कहती हैं कि उनके पास पिछले एक साल से कोई गाना नहीं है। रईस के जिन हिस्सों में उनकी आवाज़ थी उसे भी हटा दिया गया। उन्हें धमकियां तक मिल रही हैं।

इस बात से साफ़ हो जाता है कि एक देश का एक सिस्टम है, सही या गलत इससे फ़र्क नहीं पड़ता। अगर आप इस सिस्टम के विरुद्ध जाने की कोशिश करेंगे तो मारे जाएंगे। आपको बिल्कुल निराश कर दिया जाएगा। कोई आपका साथ नहीं देगा और आपको प्रोफेशनल स्तर पर भी बहुत नुक्सान उठाना पड़ेगा। 

ये सब समझता हुआ व्यक्ति क्या कभी किसी प्रभावशाली व्यक्ति के खिलाफ़ बोलेगा? आपको याद है बिग बॉस के एक प्रतिभागी आकाशदीप सहगल उर्फ़ स्काई की सलमान खान से बिल्कुल नहीं बनती थी। अभी हाल में ही उन्होंने सलमान पर ये आरोप लगाया कि उनका करियर बर्बाद करने के पीछे उन्हीं का हाथ है।
 

पुलिस की मदद लेने के बारे में भी सोना ने कई अहम सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि क्या पुलिस सच में किसी लड़की की मदद करती है? अगर सोना की बात पर गौर किया जाए तो कई मामलों में लोग सिर्फ़ इसलिए पुलिस के पास नहीं जाते क्योंकि उन्हें पता होता है कि इसका अंजाम क्या होगा। कई बार पुलिसवाले पीड़ित को इतनी बार थाणे बुलाते हैं कि वो ठक हार कर अपना केस वापस ले लेता है।

पुलिस ही क्यों? जब कोर्ट तक में एक रेप सर्वाइवर से भद्दे और गैर ज़रूरी सवाल किये जा सकते हैं तो पुलिस स्टेशन क्या चीज़ है। इस देश में एक आम आदमी सबसे ज़्यादा पुलिस से ही घबराता है। हर पुलिस वाला बुरा नहीं होता, होता तो हम सब चैन से कैसे रह रहे होते। लेकिन कुछ कठपुतलियां पूरे डिपार्टमेंट का नाम खराब करती हैं और जो इनके हत्थे चढ़ गया समझो वो गया।
 

इस देश में महिलाओं और हाशिए के सभी लोगों को सशक्त होने की आवश्यकता है और ये तब तक संभव नहीं है जब तक सत्ता कुछ चंद लोगों के हाथ में रहेगी। ज़रूरत है कि लोग बड़ी संख्या में उन चंद लोगों के खिलाफ़ खुलकर बोलें, ऐसे लोगों का विरोध करें। 

हमें एक बात समझनी चाहिए कि भले ही उनके पास ताकत ज़्यादा है लेकिन वो संख्या में कम हैं। हमें उनसे डरने की ज़रूरत नहीं है। देखिए एक आरूप ने कैसे पूरे टीवीएफ़ को हिला कर रख दिया है। वो घबरा गए हैं। इस घबराहट में पहले तो उन्होंने एक धमकी भरा बयान दिया उसके बाद वो तुरंत ही शांत हो गए। क्योंकि वो जानते हैं कि अगर उनके व्यूअर्स उनसे नाराज़ हो गए तो उनका पूरा बिज़नेस ख़त्म हो जाएगा।

शायद उन्होंने किसी पीआर एजेंसी की मदद ली है।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree