Home Panchayat Strie On Boldness Express By Bollywood Actress On Social Media

कपड़े उतारना नहीं है आसां बस इतना समझ लीजे, एक सोशल मीडिया का दरिया है और वायरल होते जाना है…

Updated Wed, 16 Aug 2017 07:31 PM IST
विज्ञापन
Social Media Actress
Social Media Actress
विज्ञापन

विस्तार

वायरल होकर फेमस हो जाना एक नशा है, सेलिब्रेटी हो या आम इंसान… इस नशे की जद में हर कोई जकड़ा हुआ है। फटा-फट फेमस होने के एक सूत्रीय कार्यक्रम में लोग अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं। कोई अपने कपड़े फाड़ रहा है तो कोई दूसरों के। सोशल मीडिया पर वेल्लेपंती की इतनी अति है कि लोग दूसरों की निजता की समीक्षा और आलोचना भी करने बैठ जाते हैं। लोगों को इस बात में बड़ी दिलचस्पी रहती है कि किसी ने अपने कपड़े कितने उतारे और क्यों उतारे। 

कपड़े उतारने का फार्मूला वायरल होने का रामबाण इलाज माना जाने लगा है। पहले ये बीमारी हमारे बॉलीवुड के सलमान खानों तक ही सीमित थी, अब इसकी जकड़ में हीरोइंस बुरी तरह से फंस चुकी हैं.. मिलवाते हैं आपको, उन फेमस सेलिब्रिटीज से, जिनकी दुकान एक्टिंग और डांस से कम… कपड़े उतारने से ज्यादा चल रही है।

ईशा गुप्ता: हाल ही में ईशा गुप्ता ने समाज को धिक्कारा है, कहा है कि ज्यादातर मर्द पाखण्डी होते हैं, वो उनके मोबाइल फोन में ऐसी फोटोज (कम कपड़ों वाली लड़कियों की फोटो की बात कर रहे हैं) की भरमार होती है, लेकिन अगर मैंने ऐसा कर दिया तो उनकी मर्दानगी पर चोट लग जाती है। हालांकि उनकी फोटो पर दोनों तरह के कमेंट आए थे, जिसमें सम्मान और आक्रोश बराबर था। लेकिन अगली फोटो में बोल्ड का एक्सट्रा तड़का लगाने के बाद उन्होंने उन लोगों को निशाने पर लिया जो उन्हें कोस रहे थे।

पूनम पांडे: इनके करियर में अचीवमेंट के तौर पर देखा जाए तो उसमें इंस्टाग्राम और ट्वीटर अकाउंट पर बढ़ती फैन-फॉलोइंग से ज्यादा कुछ नहीं मिलेगा। कई बार तो ऐसा लगता है कि ये पूनम पांडे की दिनचर्या का हिस्सा है। वो सुबह उठती हैं और तभी से वो अपनी फोटोज खिचवानी शुरू करती हैं और पूरे दिन में से खिचीं गई हजारों फोटोज में से एक दो फोटो रोज अपलोड की जाती हैं। 

राखी सावंत: फेमस होने का फार्मूला इजाद करने का श्रेय शायद राखी सावंत को ही जाता है। मीका के राखी को जबरन किस किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ही राखी को उसकी अहमियत समझ में आई। फिर तो राखी ने हर इवेंट को अपनी फोटो से भुनाया। वक्त के साथ लोगों की दिलचस्पी राखी के प्रति कम होती चली गई। हालांकि वो अभी भी हाथ पांव मारने की कोशिश करती हैं।  

मंदाना करीमी: फेमस होने का नशा मंदाना करीमी पर हाल ही में चढ़ा है। आजकल वो भी अपनी तस्वीरों पर मसाला लगाकर सोशल मीडिया पर परोस रही है। इसका आगाज उन्होंने अपनी न्यूड सेल्फी से किया है।  

शर्लिन चोपड़ा: बोल्ड और बिंदास के नए पैमाने बनाने का काम शर्लिन चोपड़ा ने किया। फिल्म 'कामसूत्र 3डी' की शूटिंग करने के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर जो आग लगाई थी, उसकी गरमाहट आज भी महसूस की जाती है। 

सनी लियोनी: सनसनी की बात हो और सनी का नाम शामिल न हो, ये कैसे हो सकता है।फिल्म चाहे हाई फाई सोसाइटी पर बनी हो या ग्रामीण परिवेश पर। सनी लियोनी का एक आइटम सॉन्ग, केक पर चेरी की तरह रख दिया जाता है। फिल्म के प्रमोशन में सनी लियोनी के नाम का होना ही काफी है। सोशल मीडिया पर तो सनी लियोनी आज भी सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला की-वर्ड हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree