Home Panchayat These Method Will Help You To Come Out From Breakup Phase

ब्रेक-अप के बाद अपनाएं ये रामबाण तरीके, लाइफ फिर से हो जाएगी झिंगालाला!

Updated Thu, 17 Aug 2017 06:58 PM IST
विज्ञापन
these method will help you to come out from breakup phase
विज्ञापन

विस्तार

ब्रेकअप का फेज बड़ा तकलीफ देह होता है। ये बात वो ही समझ सकता है जिसका हाल ही में हुआ हो… ब्रेक-अप। प्यार से मिली आभासी ‘लात’ आपको अंदर तक झकझोर देती है। इंसान ये सोच कर नहीं रोता कि अब उसके पास ब्वॉय-फ्रेंड या गर्ल-फ्रेंड नहीं है, बल्कि इसलिए रोता है कि ये कैसे हो गया। मूड इतना ऑफ हो जाता है कि लोग ऑफ बीट हो जाते हैं। 

खुलें में रोने का तो मानो ट्रेंड चल निकला है। लड़कियों के मामले में तो अच्छा है कि उनके लिए रोने वाले कंधें मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ही खुश किस्मत लड़के होते हैं जिनको रोने-पुचकारने वाले कंधे मिल पाते हैं। इसलिए जिन्हें ये कंधे नहीं मिल पाते हैं उनके लिए हम लाए हैं खास फिरकी उपाय.. इन्हें अपनाएं और जिंदगी को गुलजार बनाए।

 
सबसे पहले तो बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना लें, क्योंकि ज्यादातर बॉलीवु़ड फिल्मों में हर तीन सीन के बाद प्यार मोहब्बत के गाने सुनाई दे जाते हैं। वो आपके पुराने प्यार को फिर से याद दिला देंगे। इससे बेहतर होगा कि अपने डूड दोस्त से हॉलीवुड फिल्म की ड्राइव लेकर आएं। मारधाड़ और एक्शन से भरपूर सीन देखें, फैंटेसी की दुनिया में खो जाएं।   

जिनको अंग्रेजी समझ में नहीं आती उन्हें हार्डकोर अंग्रेजी गाने सुनने चाहिए और जिन्हें अंग्रेजी आती है उन्हें भोजपुरी, हरियाणवी और राजस्थानी गाने सुनने चाहिए। बॉलीवुड गानों से जितनी हो सके उतनी दूरी बना लें।

 
देखिए एक बात को समझिए, जब धागा टूट जाता है तो उन्हें दोबारा जोड़ने से गांठ ही लग जाएगी। इसलिए जो चला गया उसे जाने दें, अपने नए टारगेट को ढूंढें, उसके हिसाब से अपने आप को ढाले, उसकी परिस्थितियों में घुस जाए। नई उमंगों की तरंगे इतनी हावी हो जाएंगी कि पुराने वाले को याद करने का टाइम ही नहीं मिलेगा।  

 
सबकी जिंदगी में ऐसे दोस्त होते हैं जो ब्वॉय फ्रेंड, गर्ल फ्रेंड बनते बनते रह गए होते हैं, अगर जरा सा ट्राई और किया होता तो रिलेशन बन ही गया था। फ्लर्ट करने में एक दूसरे को किसी भी तरह की आपत्ति नहीं थी। ऐसे लोगों को फिर से गुडमॉर्निंग और गुडनाइट मैसेज भेजने शुरू करें, वो क्यूट वाले पप्पी की स्माइली वाले फोटो भी भेजें, क्या पता वो भी उसी दौर से गुजर रहा/रही हो, जिससे आप गुजर रहे हैं। 

 
टीवी पर बहुत सारे डियोड्रेंट आते हैं, उनकी लिस्ट बनाइए… थोड़ा इनवेस्टमेंट करके नया डियोड्रेंट खरीदें, क्या पता टीवी वाला असर आपके ऊपर दिखाई ही दे जाए। 

 
मर्द इस बात को समझे, चेहरे पर से घास-फूस हटाए। दाढ़ी मूछ छील-छाल के साफ सुथरे बन कर कॉलेज दफ्तर जाएं। लड़कियां कितना भी बोल लें, लेकिन ये एक सार्वभौमिक सत्य है कि वो ही लड़के पसंद आते हैं जिनको देखकर Awwwww निकल जाती है।  

 
लड़कियों को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है, चुपचाप अच्छे पार्लर में जाएं, तबीयत से तैयार हों… उसके बाद तो सारा असर पार्लर से बाहर निकलते ही देखने को मिलने लगेगा।

 
खूब पार्टीज करें, वहां सभी काम जमकर करें। मनभर आई टॉनिक लें। क्या पता वहीं कोई ऐसा टकरा जाए, जो जिंदगी का साथी बन जाए।
 
आखिर में ये बात… ऐसे दोस्तों से दूरी बना लें जो आपका और आपके एक्स, दोनों का दोस्त हो। क्योंकि ऐसे लोगों से मिलेंगे तो पुराने किस्से छिड़ेंगे और गड़े मुर्दे फिर उखड़ जाएंगे। ब्रेकअप फेज से बाहर निकलने के बाद फिर से अपने दोस्तों को मना लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree