Home Panchayat Viral And Trending An Open Letter From A Cigarette Smoker On World No Tobacco Day

World No Tobacco Day: समय के साथ जैसे तजुर्बा बढ़ा, वैसे ही सिगरेट का खर्चा!

Updated Thu, 01 Jun 2017 12:52 PM IST
विज्ञापन
cigarette
cigarette - फोटो : cityfig
विज्ञापन

विस्तार

विजय जैन

तलब है सिगरेट पीने की, जो हर पल में मुझे बेचैन करती है
बिन पीए तो 'विजय' ही रहता हूं, पीते ही मुझे जैन करती है। 

सिगरेट, जो पिछले 15 साल से मेरे साथ एक साथी की तरह है। अकेला हुआ तो ज्यादा हो गई, परिवार के साथ होता हूं तो कम हो जाती है। सिगरेट पीने के नुकसान से वाकिफ हूं, लेकिन फिर भी छोड़ नहीं पाता। हालांकि तबीयत के साथ भी इसका सीधा नाता है। तबीयत सही तो कुछ ज्यादा, तबीयत गड़बड़ तो कुछ कम। इतना जरूर है कि चेन स्मोकर नहीं हूं। हदें जानता हूं और उसे निभाता भी हूं।

मै जिंदगी का साथ निभाता चला गया
हर फिक्र तो धुएं में उड़ाता चला गया

अभिनेता देवानंद पर फिल्‍माए इस गीत में मेरे सिगरेट पीने का मकसद भी साफ तौर पर झलकता है। कोई और कुछ भी कहे, लेकिन मेरे सिगरेट पीने के कारण मेरी अपनी सोच है। शायद मैं गलत हूं, लेकिन मेरा मानना है कि सिगरेट मुझे तनाव से मुक्त करती है। शरीर में नई उर्जा का संचार करती है। नए आइडिया जेरनेट करने में सबसे करीबी साथी का काम करती है। हालांकि मेरा मकसद यही रहता है कि साथी के साथ वक्त की बर्बादी न हो। साथी का काम खत्म और अपना शुरू। 

कलम के संग जब साथ जुड़ा, वक्त ने करियर दिखा दिया
समाचारों में जब दुनिया देखी तो शब्दों ने पीना सिखा दिया

 
2002 में पत्रकारिता करियर की शुरुआत हुई और सिगरेट पीने की भी। समय के साथ जैसे तजुर्बा बढ़ा, वैसे ही खर्चा। हालांकि ये बात भी सच है कि कम वेतन के बावजूद कभी सिगरेट का खर्चा मुझे बोझ नहीं लगा। उसूल यही बनाया कि सिगरेट कभी उधार नहीं पीउंगा और न ही कभी पी। दो साल पहले एक्सीडेंट हुआ। ऑपरेशन हुआ तो उस समय एक महीने सिगरेट नहीं पी। परिवार भी खुश कि शुक्र है, बला से पीछा छूटा, लेकिन ऐसा कुछ न हुआ। जमीन पर पांव रखते ही लबों पर फिर से सिगरेट आ गई। सिगरेट पीता हूं, मां जानती है, दुखी भी होती है, लेकिन पर्दा कायम है, क्योंकि समय के साथ ये तलब इतनी पुरानी हो गई है कि चाहता तो हूं कि छोड़ दूं, लेकिन...

कौन कहता है कि दुनिया मैने जीती है
कल तक मैं इसको पीता था, आज ये मुझको पीती है... 

 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree