Home Panchayat Viral And Trending Dr Rajesh Has Decided To Help 30 Million People By 2030

डॉक्टर राजेश 2030 तक 30 मिलियन लोगों की जान बचाना चाहते हैं!

Apoorva Pandey/ firkee.in Updated Sat, 29 Apr 2017 01:00 AM IST
विज्ञापन
doctor punjabi
doctor punjabi - फोटो : indiatimes
विज्ञापन

विस्तार

बच्चा जब बड़ा होकर कुछ बनने का सपना देखता है तो उसके मन में आमतौर पर पहले 2 ही नाम आते हैं, एक है डॉक्टर दूसरा इंजीनियर। इसकी वजह यह है कि वो अपने आस-पास के लोगों से यही सुन रहा होता है कि जो लोग डॉक्टर या इंजीनियर बन जाते हैं, उनकी समाज में बहुत इज्जत होती है। बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने करियर ऑप्शन समाज सुधार  को ध्यान में रखकर चुनें। एक उम्र के बाद हर कोई अच्छी सैलरी का सपना देखता है। लेकिन एक डॉक्टर है जिसने यह तय कर लिया है कि 2030 तक उसे 30 मिलियन लोगों को बचाना है। ये सब वो अपनी 1 मिलियन प्राइज मनी से करेंगे।

36 साल के डॉक्टर रमेश पंजाबी भारतीय मूल के हैं और एक लाइबेरियन-अमेरिकन हैं। वो बर्मिंघम के हारवर्ड मेडिकल स्कूल में काम करते हैं। उन्होंने हाल ही में टीईडी प्राइज जीता है। ये संस्था उन लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने किसी समस्या को सुलझाने के लिए बहुत अच्छा तरीका निकाला होता है। डॉक्टर पंजाबी को कनाडा के वैंकूवर में सम्मानित किया गया और इन पैसों से उन्होंने इस दुनिया के लिए कुछ बेहद खास करने का सोचा है।
 

डॉक्टर राजेश 'हेल्थ केयर वर्कर्स' की एक पूरी सेना तैयार करना चाहते हैं। ये इतिहास की सबसे बड़ी आर्मी होगी। लेकिन ये युद्ध नहीं लड़ेगी बल्कि लोगों की परेशानी को कम करने का काम करेगी। ये लोग मुसीबत में पड़े लोगों का इलाज करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राज पंजाबी गृह युद्ध से बचने के लिए अपने देश लाइबेरिया से भागकर अमेरिका आ गए थे। लेकिन जब वो अपने वतन वापस लौटे तो वो ये देख कर हैरान रह गए कि वहां के स्वास्थ्य हालात कितने खराब हैं। उन्होंने लास्ट मेल हेल्थ नाम की एक संस्था की स्थापना की जो लोगों की मदद करती है।

जब अफ्रीका में इबोला महामारी फैली तो इस संस्था ने करीब 1,300 लोगों को 'हेल्थ केयर वर्कर्स' के रूप में बदला। इन सभी लोगों ने मिलकर इस वायरस की रोकथाम में मदद की। अपनी जीत के पैसों से वो एक 'कम्युनिटी हेल्थ एकेडेमी' बनाना चाहते हैं। जिसमें लोगों को दूसरों का जीवन बचाने की गुर सिखाये जाएंगे। ऐसे में अगर कभी कहीं कोई महामारी फैलती है या आपदा आ जाती है तो ये हेल्थ वर्कर अपने स्तर पर उनकी मदद कर सकते हैं।

डॉक्टर राज कहते हैं कि इसके लिए उन्हें अपने दूसरे कई खर्चों पर लगाम लगाना होगा लेकिन वो यह चाहते हैं कि आगे आने वाले समय में कोई व्यक्ति सिर्फ इसलिए न मरे क्योंकि उसके लिए पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकीं। डॉक्टर राजेश रमेश पंजाबी सही मायनों में एक डॉक्टर होने का फर्ज अदा कर रहे हैं और वो डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों के लिए एक मिसाल बन सकते हैं।
 

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

Disclaimer

अपनी वेबसाइट पर हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर अनुभव प्रदान कर सकें, वेबसाइट के ट्रैफिक का विश्लेषण कर सकें, कॉन्टेंट व्यक्तिगत तरीके से पेश कर सकें और हमारे पार्टनर्स, जैसे की Google, और सोशल मीडिया साइट्स, जैसे की Facebook, के साथ लक्षित विज्ञापन पेश करने के लिए उपयोग कर सकें। साथ ही, अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।

Agree